Coronavirus Cases in Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. झारखंड सरकार ने कई तरह की पाबंद‍ियां लगा दी हैं. अब स्कूल, कॉलेज, पार्क, जू, स्टेडियम बंद रहेंगे. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की उच्च स्तरीय बैठक के बाद ये फैसला ल‍िया गया. झारखंड देश के उन राज्यों में शुमार हो गया है, जहां कोविड संक्रमण की वृद्धि दर सबसे ज्यादा है. इसे लेकर केंद्र सरकार ने भी चिंता जताई है.  


बता दें कि, राज्य के स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने रविवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार को पत्र लिखकर राज्य में आंशिक तौर पर लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया था. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू करने, अनिवार्य वस्तुओं को छोड़कर सामान्य जरूरत की दुकानों को एक दिन छोड़कर एक दिन खोलने, स्कूल कॉलेज, धार्मिक स्थल, पार्क, जिम, स्विमिंग पूल और स्पोर्ट्स काम्पलेक्स को आगामी 15 जनवरी तक पूरी तरह बंद करने का सुझाव दिया था. 


लगातार बढ़ रहे हैं केस 
बता दें कि, नए साल के दूसरे दिन भी कोरोना के एक हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. शनिवार को जहां 1007 संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं रविवार को राज्य में 1057 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 413 केस रांची से सामने आए हैं. रांची के बाद पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) में 179 और धनबाद (Dhanbad) में 110 मामले की पुष्टि हुई. बाकी 15 जिलों में 100 से कम संक्रमित मिले हैं. 


तीसरी लहर को हराना है
झारखंड में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण आज (3 जनवरी) से शुरू हो गया है. जमशेदपुर (Jamshedpur) के साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि, कोरोना की तीसरी लहर को हराना है इसके लिए सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है. सभी के सहयोग से ही कोरोना से लड़ा जा सकता है. सभी लोगों को सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश का पालन करना होगा.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: छोटे भाई की पत्नी पर जेठ की गंदी नजर, पीड़ित महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार...बताई चौंकाने वाली बात


इंटर की परीक्षा देंगे इस राज्य के शिक्षा मंत्री, बोले- पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती...फर्क नहीं पड़ता