Coronavirus Cases In Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना (Coronavirus) के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी रांची समेत तमाम जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच राज्य सरकार ने 2 जनवरी से प्रतिदिन एक लाख सैंपल की टेस्टिंग का लक्ष्य तय किया है. सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आगामी 15 जनवरी तक राज्य में शत-प्रतिशत वयस्क लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करें. जिन्होंने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है उन्हें दूसरा डोज भी लगे ये सुनिश्चित किया जाए. जिन्होंने वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया है उन्हें कम से कम पहला डोज जरूर लगना चाहिए.


बच्चों को टीका अवश्य लगवाएं
कोरोन की बढ़ रफ्तार को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ट्वीट कर कहा कि, कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक है, हमें अपनी सतर्कता से कोई समझौता नहीं करना है. माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के निर्देशानुसार आज से 15-18 वर्ष के किशोरों को भी टीकाकरण से जोड़ा जा रहा है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो अपने बच्चों को टीका अवश्य लगवाएं.






कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय
बता दें कि, इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि, 'राज्य में कोरोना के बढ़ते हुए मामले चिंता का विषय है. हालांकि देश भर में तेज़ी से हो रहे टीकाकरण लोगों को बल प्रदान करती है, आगामी 3 जनवरी से किशोरों को भी टीका लगाया जाना है. आप सतर्कता बरतें, जागरूक बनें व राज्य एवं केंद्र सरकार के कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करें.'


ये भी पढ़ें:


झारखंड सरकार पेट्रोल-डीजल पर देगी 25 रुपये की छूट, बाबूलाल मरांडी बोले- वाह मुख्यमंत्री जी..आगे खुद पढ़ें


Jharkhand Coronavirus: झारखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, UGC और AICTE ने जारी की ये गाइडलाइन्स