Coronavirus News: कोरोना वायरस का कहर झारखंड में तेजी पकड़ रहा है. वहीं आज झारखंड के सरायकेला में कोरोना के 19 नए मामले दर्ज किए गए हैं. शुक्रवार को यहां कोविड- 19 के 1375 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव केस 494 हो गए हैं.


डॉक्टर्स की टीम कर रही मॉनिटरिंग
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए आवश्यकता अनुसार स्थानीय अस्पताल में रखा गया है. डॉक्टर्स की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है, अभी तक जिले में ओमिक्रोम का कोई भी मरीज नहीं मिला है. आने वाले दिनों में संक्रमण इससे भी ज्यादा तेज होने का अंदेशा जाहिर किया गया है.


कहां आए कितने केस
डॉक्टर कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मरीजों में सरायकेला से चार, कुचाई दो, चांडिल प्रखंड से सात, नीमडीह से दो, ईचागढ़ तीन और गम्हरिया प्रखंड से एक संक्रमित मरीज मिले हैं. शुक्रवार को 64 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिलेवासियों से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने एवं संक्रमण  के प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है.


कोविड नियमों का करें पालन
उपायुक्त ने कहा है कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें. जरूरी काम हो तब ही बाहर निकलें. वहीं इस दौरान आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. साथ ही एवं फेस मास्क का नियमित उपयोग करें. इसके अलावा वैक्सीन जरूर लगवाएं. 


ये भी पढ़ें


Mumbai corona update: मुंबई में 5008 नए केस, 24 घंटे में दोगुने से भी ज्यादा मरीज हुए ठीक


UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के 16 हजार से ज्यादा मामले, 22 लोगों की मौत