PM Narendra Modi Deoghar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 12 जुलाई को प्रस्तावित देवघर (Deoghar) दौरे के दौरान ड्यूटी पर तैनात झारखंड (Jharkhand) सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों को शुक्रवार को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक लगाई जाएगी. अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, देवघर जिला प्रशासन ने राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहस्पतिवार को ये निर्णय लिया. झारखंड में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए थे. इनमें से 11 मामले देवघर में दर्ज किए गए थे. हालांकि, बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमण से किसी के दम तोड़ने की सूचना नहीं है.


बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे पीएम मोदी 
अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री देवघर हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे, जो 401 करोड़ रुपये की लागत से 657 एकड़ भूमि पर बनाया गया है. इसमें 2,500 मीटर लंबा रनवे भी मौजूद है, जिससे एयरबस ए320 विमानों का उड़ान भरना और लैंडिंग करना संभव है. हवाईअड्डे में 6 चेक-इन काउंटर के साथ 5,130 वर्ग फीट का टर्मिनल भवन बनाया गया है, जिससे एक बार में 200 यात्री प्रवेश कर सकते हैं. पीएम मोदी का 14 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले से पहले बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने का भी कार्यक्रम है.


तैनात रहेगी टीका लगाने वाली टीम 
श्रावणी मेले को झारखंड का सबसे बड़ा सामाजिक-धार्मिक आयोजन माना जाता है, जहां हर साल सावन के महीने में देश-विदेश से औसतन 35 लाख से अधिक श्रद्धालु जुटते हैं. देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में कहा कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय के कचहरी परिसर स्थित सूचना भवन में एक टीकाकरण टीम तैनात की जाएगी, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक टीके लगाएगी. भजंत्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री के दौरे से जुड़ी ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक लगवाने के लिए कहा है.


ये भी पढ़ें:


Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल हत्याकांड पर कांग्रेस का पोस्टर वार, BJP से सवाल, ये राष्ट्रवाद है या आतंकवाद!


Jharkhand: CM हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन का अजीबोगरीब बयान, बोले- 'पुलिस अधिकारी सैल्यूट करते हैं तो अच्छा लगता है'