Coronavirus In Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में एक दिसंबर को कोरोना के 94 एक्टिव केस थे जो 23 दिसंबर को बढ़कर 250 हो गए हैं. राज्य में पिछले 2 दिनों में करीब 100 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा केस रांची (Ranchi) और कोडरमा (Koderma) में मिले हैं. कोडरमा में गुरुवार को 26, रांची में 12 और पूर्वी सिंहभूम में 6 नए संक्रमित मरीज मिले. रांची में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 99 और कोडरमा में 50 से ज्यादा हो गए हैं.
गाइडलाइन जारी, लोगो से की गई ये अपील
झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात ये है कि, राज्य में एक करोड़ से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने क्रिसमस और नए साल को देखते हुए सतर्कता की अपील जारी करते हुए गाइडलाइन जारी की है. लोगों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और उत्सव के नाम पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठा ना करें.
नए वेरिएंट ने बढ़ा दी है सरकार की चिंता
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट ने भी झारखंड सरकार की चिंता बढ़ा दी है. ये चिंता इसलिए भी है क्योंकि झारखंड में कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट की टेस्टिंग की कोई सुविधा नहीं है. इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार की आशंकाओं को देखते हुए झारखंड में विदेश यात्राओं से लौटे लोगों पर खास निगाह रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: