Jharkhand Corona Cases: झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा (koderma) में एक दिन में कोविड-19 के 12, जबकि राजधानी रांची (Ranchi) 9 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका उत्पन्न हो गई है. झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को एकाएक कोडरमा में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए. कोडरमा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, सोमवार को भी यहां संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए थे. कोडरमा में अभी कुल 32 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. इसी तरह, राजधानी रांची में भी मंगलवार को संक्रमण के 9 और पूर्वी सिंहभूम में 3 नए मामले सामने आए हैं. 


5,142 लोगों की हुई है मौत 
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 26 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 15 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. झारखंड में अभी कुल 170 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. राज्य में संक्रमण से अभी तक 5,142 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट 'ओमीक्रॉन' का कोई मामला सामने नहीं आया है. 


गाइडलाइन जारी, लोगो से की गई ये अपील 
झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात ये है कि, राज्य में एक करोड़ से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. इस स्वास्थ्य विभाग ने क्रिसमस और नए साल को देखते हुए सतर्कता की अपील जारी करते हुए गाइडलाइन जारी की है. लोगों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और उत्सव के नाम पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठा ना करें. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: 5 साल बाद मिला विमला देवी को इंसाफ, जानें- पति और सास की किस बात पर खुद को लगा ली थी आग


Coronavirus in Jharkhand: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ये है राहत की खबर, जानें- कितने लोगों को लगा टीका