Coronavirus Cases In Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना (Coronavirus) के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी रांची समेत तमाम जिलों में मरीजों की पहचान होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. विशेषज्ञ इसे तीसरी लहर की आहट मान रहे हैं. 29 दिसंबर को एक दिन में राज्य में 344 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बुधवार को राज्य में सबसे ज्यादा रांची में 118 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा कोडरमा में 56, जमशेदपुर में 43, धनबाद में 31, पश्चिमी सिंहभूम में 22, हजारीबाग में 21 और बोकारो में 17 मरीज एक दिन में मिले हैं. इसके अलावा देवघर, गिरिडीह, चतरा, खूंटी, रामगढ़ और जामताड़ा में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. फिलहाल, राज्य में ओमिक्रोन के किसी मामले की अब तक पुष्टि नहीं हुई है.
ये है राहत की बात
झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात ये है कि, राज्य में एक करोड़ से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने नए साल को देखते हुए सतर्कता की अपील जारी करते हुए गाइडलाइन जारी की है. लोगों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और अनावश्यक भीड़ इकट्ठा ना करें.
लागू की जा सकती हैं पाबंदियां
मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि राज्य में एक बार फिर पाबंदियां लागू की जा सकती हैं. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हर किसी को अलर्ट रहने की जरूरत है.
जारी है सियासत
इस बीच झारखंड (Jharkhand) के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna gupta) ने केंद्र सरकार पर बूस्टर डोज को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर बूस्टर डोज देनी ही है तो 60 साल की सीमा क्यों तय की गई? जिन लोगों को कोविड की पहली और दूसरी डोज लग ही गई है तो उन सभी को बूस्टर डोज (Booster Dose) क्यों नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता प्रधानमंत्री इस देश के लोगों के साथ राजनीति कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: