Coronavirus Cases in Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की तादाद 108 हो गई है. बीते 50 दिनों में पहली बार संक्रमितों की संख्या 100 के ऊपर पहुंची है. कोविड संक्रमण के सबसे ज्यादा 63 एक्टिव केस रांची (Ranchi) में हैं. रविवार को पूरे राज्य में 1099 सैंपलों की जांच हुई, इनमें 24 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 10 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं. 


जांच के साथ बढ़ेगी मरीजों की संख्या 
झारखंड के अन्य जिलों में पूर्वी सिंहभूम में 12, देवघर में 11, बोकारो में 7, लातेहार में 3, कोडरमा और पलामू में 2-2 और दुमका, हजारीबाग, सिमडेगा, जामताड़ा, गढ़वा और लोहरदगा में 1-1 संक्रमित मरीज हैं. झारखंड में मोर्टेलिटी रेट 1.22 है. विशेषज्ञों की मानें तो कोविड टेस्टिंग की संख्या बढ़ने से संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा होगा. अभी राज्य में टेस्टिंग की रफ्तार बेहद धीमी है. रांची जिले में सिर्फ एक सरकारी केंद्र पर कोरोना की टेस्टिंग हो रही है.


जानें कहां हो रही है जांच 
राज्य में सभी सार्वजनिक स्थानों में जांच पूरी तरह से बंद है. कोरोना की तीनों लहर में बाहर से आने वाले यात्रियों से ही संक्रमण फैला था, इसलिए सबसे अधिक संक्रमण की पुष्टि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से ही हुई थी. पर जब देश के कई बड़े शहरों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उन राज्यों से प्रतिदन लोगों का आना-जाना लगा रहता है, इसके बाद भी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड समेत सभी सार्वजिनक स्थानों में जांच बंद है. रांची के किसी भी सार्वजनिक स्थान में जांच नहीं हो रही है. कोरोना जांच के लिए वर्तमान में पूरे राज्य में सिर्फ रांची सदर अस्पताल में ही व्यवस्था है.


लोगों को रहना होगा सतर्क
रांची के गांधीनगर स्थित सीसीएल हॉस्पिटल के कोविड सेल के इंचार्ज डॉ जेके सिंह के मुताबिक, कोविड संक्रमण को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. सार्वजनिक स्थलों पर मास्क, दूरी और सैनिटाइजेशन के तीन प्रमुख नियमों का पालन हर हाल में किया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Weather: आसमानी बिजली गिरने की घटना में नाबालिग बच्ची की हुई मौत, भाई की बच गई जान 


Jharkhand: ओवैसी के रांची पहुंचने पर पाक समर्थित नारेबाजी के मामले में जांच का आदेश, जानें बड़ी बात