Jharkhand Coronavirus Update: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने विस्फोटक रूप अख्तियार कर लिया है. पड़ोसी राज्यों के मुकाबले झारखंड (Jharkhand) में रोजाना तीन गुना अधिक मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 2681 मामले सामने आए, जबकि पड़ोसी राज्य बिहार (Bihar) में इस दिन 893 केस मिले. अकेले रांची में 24 घंटे के अंदर 1196 संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि एक दिन पहले यहां 615 केस सामने आए थे. पूरे राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 7681 है, इनमें से अकेले रांची में 3370 मामले हैं. 


राज्य के हर जिले तक पहुंचा कोरोना 
एक दिन में मरीजों की दोगुनी होती संख्या ने राज्य के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. रांची के बाद सबसे ज्यादा मरीज जमशेदपुर में मिल रहे हैं. मंगलवार को यहां 402 कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके अलावा बोकारो में 24 घंटे में 162 और धनबाद में 161 मरीजों की पहचान की गई. अब राज्य के सभी 24 जिलों में कोरोना के एक्टिव मामले हैं.


एयरपोर्ट पर होगी जांच 
कोरोना (Coronavirus) की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए रांची एयरपोर्ट (Airport) पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. झारखंड आने वाले सभी यात्रियों के एयरपोर्ट पहुंचने पर निशुल्क कोविड 19 जांच होगी. यदि कोई यात्री निगेटिव RTPCR रिपोर्ट (72 घंटे के भीतर) या पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र (कम से कम 15 दिन पहले) का ले जा रहा है, तो उसे RTPCR जांच से छूट दी जाएगी. 


ये है सबसे बड़ी समस्या 
राज्य में जिनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि यहां ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले हैं या नहीं. राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज रिम्स के डायरेक्टर डॉ कामेश्वर प्रसाद ने भी कहा है कि कोरोना संक्रमण के मामले जितनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उससे राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार की आशंका को बल मिल रहा है.


ये भी पढ़ें:


Road Accident: झारखंड के पाकुड़ में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 7 की मौत 24 से ज्यादा लोग हुए घायल 


Jharkhand Naxal Attack: नक्सलियों की इस करतूत पर भड़के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, हेमंत सरकार पर फोड़ा ठीकरा