Jharkhand Coronavirus Update: जानें- झारखंड में किस स्पीड से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, रांची का है बुरा हाल
Jharkhand Coronavirus: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. रविवार को राज्य में 1057 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 413 केस रांची से सामने आए हैं.
Coronavirus Cases in Jharkhand: झारखंड में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. नए साल के दूसरे दिन भी कोरोना के एक हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. शनिवार को जहां 1007 संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं रविवार को राज्य में 1057 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 413 केस रांची से सामने आए हैं. रांची के बाद पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) में 179 और धनबाद (Dhanbad) में 110 मामले की पुष्टि हुई. बाकी 15 जिलों में 100 से कम संक्रमित मिले हैं. रांची (Ranchi) में संक्रमित होने वालों में रिम्स के 5 सीनियर डॉक्टर, MBBS फस्ट ईयर के 40 छात्र और BSC नर्सिंग की 12 छात्राएं शामिल हैं.
15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू
झारखंड (Jharkhand) में 15 से 18 साल के 23.98 लाख बच्चों का टीकाकरण आज (3 जनवरी) से शुरू हो गया है. बच्चों को कोवैक्सीन (Covaxin ) का टीका दिया जा रहा है. रांची के मारवाड़ी स्कूल समेत अन्य केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination) चलाया जा रहा है. इस अभियान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी उपायुक्तों को आदेश जारी किया है. कोरोना टीकाकरण को लेकर कोविन एप से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
सीएम ने बुलाई अहम बैठक
बता दें कि, झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने आपदा प्रबंधन (Disaster Management) प्राधिकार की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में इस बात फैसला होगा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किस तरह के प्रतिबंध लागू किए जाएं. इससे पहले कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए हुई उच्च स्तरीय बैठक सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें: