कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रोन' को लेकर सतर्क हुई झारखंड सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने पीएम मोदी से की ये मांग
Jharkhand News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) से कोरोना के नए वेरिएंट के देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की है.
Coronavirus in Jharkhand: कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट 'ओमिक्रोन' (Omicron) ने झारखंड सरकार (Jharkhand Government) की चिंता भी बढ़ा दी है. इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए है. मंत्री ने कहा कि कोरोना रिकवरी दर राज्य में 99 प्रतिशत के करीब हैं, लेकिन अब भी हमें सतर्कता बरतने की जरूरत हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में अब तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.
पीएम मोदी से की ये मांग
मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि विभाग को निर्देश दिया गया है कि ट्रेनों और घरेलू उड़ानों से सफर करने वाले यात्रियों की जांच के लिए विशेष तैयारी की जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही बड़े पैमाने पर कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा करेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) से कोरोना के नए वेरिएंट के देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने की मांग भी की है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस बार कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को देश में आने से रोकना होगा. खासकर जिन देशों में नया वेरिएंट पाया गया है, उन देशों से उड़ान पर रोक लगनी चाहिए.
मैं प्रधानमंत्री से निवेदन करूंगा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोकने की जरूरत होगी क्योंकि अगर हम समय रहते उपाय नहीं करेंगे तो इसके फैलने का खतरा रहेगा। साथ ही इसके लिए एहतियाती कदम उठाने चाहिए: ओमीक्रोन वेरिएंट पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता #COVID19 pic.twitter.com/0J5ql40kHJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2021
दूसरी लहर ने मचाई थी तबाही
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का भयावह दृश्य हम सभी ने देखा है. दूसरी लहर में डेल्टा समेत 4 वेरिएंट ने तबाही मचाई थी. ऐसे में इस नई लहर को समय से पहले रोका जाए. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से निबटने के लिए अभी से ही रणनीति बनानी चाहिए. पूरे देश में समन्वय स्थापित करते हुए इसके लिए अभी से ही तैयारी की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: