Jharkhand Coronavirus Update Black Fungus Death: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को राज्य में कुल 51 संक्रमित मरीज मिले. इनमें अकेले 25 कोरोना संक्रमित मरीज रांची (Ranchi) में मिले हैं. इनमें 10 पॉजिटिव मरीज सेल रांची यूनिट के हैं. जिला प्रशासन ने 24 संक्रमित मरीजों को देर शाम तक ट्रेस कर लिया था. इनमें सबसे ज्यादा 11 मरीज जगन्नाथपुर और अरगोड़ा क्षेत्र के हैं. वहीं, लालपुर और डोरंडा से 5-5 और चुटिया इलाके से 3 मरीज मिले हैं. 25 में से 22 लोगों की ने निजी लैब में जांच कराई थी, जबकि 3 की जांच सरकारी लैब में हुई थी. 


महिला की हुई मौत 
राजधानी रांची में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है और सभी संक्रमितों को  क्वारंटाइन किया जाएगा. उधर, रिम्स में मंगलवार रात ब्लैक फंगस से एक महिला मरीज की मौत हो गई. फंगस महिला के पूरे ब्रेन में फैल गया था. महिला डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर से भी पीड़ित थी. 


क्या कहते हैं आंकड़े 
बता दें कि, झारखंड में ब्लैक फंगस से ये 30वीं मौत है. इनमें से सबसे ज्यादा रांची के 11 मरीजों की मौत हुई है. पूर्वी सिंहभूम में 6, चतरा में एक, देवघर में एक, धनबाद में 2, दुमका में एक, गोड्डा में 2, हजारीबाग में एक, गिरिडीह में एक, कोडरमा में एक और रामगढ़ में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. 


गाइडलाइन जारी, लोगो से की गई ये अपील 
झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात ये है कि, राज्य में एक करोड़ से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने क्रिसमस और नए साल को देखते हुए सतर्कता की अपील जारी करते हुए गाइडलाइन जारी की है. लोगों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और उत्सव के नाम पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठा ना करें. 


ये भी पढ़ें:


konika layak Death Case: सीएम हेमंत सोरेन ने परिजनों से की मुलाकात, बोले- जांच कराएगी सरकार


Jharkhand News: भतीजे की पत्नी से हुआ चाचा को इश्क, अब चाची हैं परेशान...आगे खुद पढ़ें