Jharkhand Coronavirus Update: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 12 जुलाई की पूरे राज्य में 162 नए कोरोना के मरीज मिले. कोरोना संक्रमण के चलते पूर्वी सिंहभूम जिले में एक 90 वर्षीय महिला की मौत (Death) भी हुई है. महिला का टाटा मेन हॉस्पिटल में 24 जून से इलाज चल रहा था. फिलहाल, झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 800 है. 12 जुलाई को राज्य 51 मरीज स्वास्थ्य भी हुए हैं. 12 जुलाई को जारी आंकड़ों के अनुसार पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिले का रहने वाला एक 4 साल का बच्चा भी कोरोना से संक्रमित मिला है. पूर्वी सिंहभूम में 12 जुलाई को कोरोना के 24 नए मरीज मिले थे.
लोगों से की गई सतर्क रहने की अपील
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. विभाग की तरफ से कोविड जांच की गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं. राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजधानी रांची में हैं. रांची में कोरोना मरीजों की संख्या 350 है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में 142, चतरा में 5, बोकारो में 27, धनबाद में 8, देवघर में 80, गोड्डा में 44, गिरिडीह में 2, हजारीबाग में 46, गुमला में 18, खूंटी में 5, जामताड़ा में 1, लातेहार में 16, कोडरमा में 11, पलामू में 1, रामगढ़ में 10, पश्चिमी सिंहभूम में 5 और सराईकेला-खरसावां जिले में कोरोना मरीजो कि संख्या 22 हो गई है. राज्य में अब तक कोविड से मरने वालों की संख्या 5323 हो गई है.
धीमी है जांच की रफ्तार
फिलहाल, झारखंड में रोजाना 10 हजार से भी कम जांच हो रही है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर जांच नहीं हो रही है. बाहर से आने वाले लोगों की जांच जरूरी है लेकिन इस दिशा में अब तक कदम नहीं बढ़ाए गए हैं. राज्य के 5 जिलों में कोरोना के केस नहीं मिले हैं. पाकुड़, गढ़वा, लोहरदगा, सिमडेगा और साहिबगंज संक्रमण मुक्त हैं.
ये भी पढ़ें: