Jharkhnad ACB Arrested Officers in Bribery Case: एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने बृहस्पतिवार को कोडरमा (Koderma) और पलामू (Palamu) में राज्य सरकार के 2 अफसरों और एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पहली कार्रवाई पलामू में हुई, जहां विश्रामपुर प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी नीलेश रंजन तिवारी (Nilesh Ranjan Tiwari) को उनके एक सहयोगी शुभम तिवारी (Shubham Tiwari) के साथ गिरफ्तार किया गया. वो प्रखंड के घासीदाग निवासी पीडीएस दुकानदार चन्द्रदेव राम से 3 हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे. 


दुकानदार ने की थी लिखित शिकायत 
एसीबी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुकानदार चंद्रदेव राम ने लिखित शिकायत की थी कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नीलेश रंजन तिवारी एक माह पहले दुकान विजिट करने आए थे तो उन्होंने रजिस्टर मेंटेन नहीं रहने की बात कहते हुए 8 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. इस शिकायत के आधार पर एसीबी ने बृहस्पतिवार सुबह उन्हें डालटनगंज में रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. उनके सहयोगी शुभम तिवारी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. 


पेड़ काटने की अनुमति देने के लिए मांगी थी रिश्वत 
इसी तरह कोडरमा में क्षेत्रीय वन पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद को हजारीबाग एसीबी की टीम ने उनके आवास पर राजेंद्र यादव नाम के एक व्यक्ति से 4500 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. आरोप है कि उन्होंने बसधरवा गांव निवासी राजेन्द्र यादव से उसकी रैयती जमीन पर पेड़ काटने की अनुमति देने के लिए 6 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.


एसीबी करती रही है कार्रवाई 
इसके पहले 19 जुलाई को एसीबी की पलामू जिला इकाई ने जिले के मनातू प्रखंड की मंझौली पंचायत के पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह को 5 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. मिथिलेश मंझौली पंचायत का सचिव है और उसके खिलाफ नामदेव माली ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) की दूसरी किश्त देने की एवज में 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी.


ये भी पढ़ें: 


Lady Cop Murder: संध्या टोपनो की हत्या पर भड़के BJP नेता, बोले- 'महिला अधिकारी को मौत के मुंह में क्यों भेजा'


Jharkhand: महिला दारोगा की हत्या के बाद जेलर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाबूलाल बोले- 'झारखंड का भगवान ही मालिक है'