Jharkhand Covid-19 Guidelines: कोरोना को लेकर झारखंड में गाइडलाइंस जारी, स्कूल, बार, जिम के लिए ये हैं नियम
Jharkhand Covid-19 Guidelines: झारखंड में कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है और सभी जरूरी सेक्टर के लिए गाइडलाइंस जारी कर दिये हैं.
Jharkhand Covid-19 Guidelines: झारखंड में कोरोना और ओमिक्रोन के खतरे के मद्देनजर राज्य सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं ताकि कोरोना के बढ़ते मामलाें को नियंत्रित किया जा सके. इसे लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई. कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं.
बढ़ते कोरोना और ओमिक्रोन के संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक राज्य में 15 जनवरी तक सभी दुकानें रात 8 बजे तक ही खुली रहेंगी. वहीं स्कूल के अलावा सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे, जबकि मेडिकल सुविधाएं, बार और रेस्टोरेंट खुले रहेंगे. वहीं राज्य में पार्क, जिम, स्वीमिंग पुल को 15 जनवरी तक बंद कर दिया गया है जिससे राज्य में कोरोना की स्थिति नियंत्रित रह सके. इसकी पुष्टि करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इसके अलावा शादी में केवल 50 फीसदी लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है. राज्य में निजी और सरकारी संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ ही काम जारी रहेगा. बता दें कि झारखंड में आज से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि, कोरोना की तीसरी लहर को हराना है.
एक नजर इन पर
- स्टेडियम, बार, जिम, zoo, पर्यटन स्थल, स्कूल, अन्य शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक के लिए बंद
- बाजार रात आठ बजे तक खुलेंगे.
- निजी और सरकारी संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ होंगे काम.
गौरतलब है कि झारखंड में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. नए साल के दूसरे दिन भी कोरोना के एक हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. शनिवार को जहां 1007 संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं रविवार को राज्य में 1057 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 413 केस रांची से सामने आए हैं.
इसे भी पढ़ें :
Jharkhand News: दुमका पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की प्रतिबंधित दवाएं, हिरासत में एक शख्स