Jharkhand Covid-19 Update: झारखंड में पिछले 24 घंटे मिले 1269 कोरोना संक्रमित, आठ मरीजों की हुई मौत
झारखंड में कोरोना मरीजों के संक्रमण बढ़ रहे हैं लेकिन मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आ रही है, राज्य में तक कुल 5,261 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं.
Jharkhand Covid-19 News: देश के साथ झारखंड में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है रविवार को कोविड-19 के 1269 नए मामले आए और संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान दुमका से 285, पूर्वी सिंहभूम से 224, रांची से 199 और सिमडेगा से 112 मामले आए. दुमका में आए नए मामलों में एक से 17 वर्ष उम्र के 54 बच्चे संक्रमित मिले. राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4,12,939 हो गई है.
17 वर्ष से कम उर्म के 54 बच्चे हुए है संक्रमित
राज्य में संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 5261 हो गई है. पूर्वी सिंहभूम में चार मरीजों की मृत्यु हुई है, वहीं, देवघर, धनबाद, हजारीबाग एवं लोहरदगा में एक-एक संक्रमित की जान गई है. दुमका के मुख्य चिकित्साधिकारी बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि बताया कि जिले में 285 मरीज नए मिले हैं, जिनमें एक से 17 वर्ष उम्र के 54 बच्चे शामिल हैं.
झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने घटाया है कोरोना जांच की कीमत
आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 3423 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. रविवार को कुल 76791 लोगों का टीकाकरण किया गया. आपको बता दें कि झारखंड सरकार ने कोविड का पता लगाने के लिए होने वाली आरटी-पीसीआर जांच की कीमत को 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये कर दी है. जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत 150 रुपये से घटाकर 50 रुपये प्रति जांच करने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें-