Ranchi Covid Update: झारखंड में लगातार छठें दिन बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए और सिर्फ 24 घंटों में राजधानी रांची में 1143 मामलों समेत राज्य में कुल 3444 नये मामले दर्ज किये गये और इस दौरान छह लोगों की मौत भी हुई. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रात्रि में जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 542 जमशेदपुर, रामगढ़ में 232 और बोकारो में 186, नये मामले दर्ज किये गये.
शनिवार को पत्नी-दोनो बच्चे हुए संक्रमित
शनिवार को ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आधिकारिक आवास पर उनकी पत्नी, दो बच्चों एवं महिला रिश्तेदार समेत 15 लोग संक्रमित पाये गये थे.
स्वास्थ्य मंत्री ने दी ट्वीट करके जानकारी
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार दोहपर ट्वीट किया, ‘‘जोहार झारखंड! जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए एक बार फिर मैं संक्रमित हो गया हूँ, कुछ दिनों से तबियत ठीक नहीं थी, जांच कराई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है.’’ बन्ना गुप्ता के संक्रमित होने की सूचना पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने फोन कर उनका हालचाल जाना जिसकी जानकारी स्वयं गुप्ता ने ट्वीट के जरिए दी.
मुख्यमंत्री ने की स्वास्थ्य मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के ट्वीट कर जानकारी देने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
यह भी पढ़ें:
Corona New Cases: बेकाबू कोरोना के देश में आज 179723 नए केस और 146 की मौत, ओमिक्रोन का आंकड़ा बढ़कर हुआ 4033