Jharkhand Covid-19 Update: झारखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस के 622 नये मामले सामने आये और आज दो लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज रात्रि जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 622 नये मामले सामने आये जिनमें से 206 राजधानी रांची के और 231 मामले जमशेदपुर के हैं.


1506 लोग हुए हैं कोरोना से मुक्त
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों में ही 1506 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं. राज्य में अब तक कुल 429172 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें 419497 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल 52560 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिनमें से 622 संक्रमित पाए गए. राज्य में आज बोकारो एवं सिमडेगा में एक-एक मरीज की मौत हो गयी.राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल 5303 तक पहुंच गई.


जिलों में मिले इतने मामले
झारखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 622 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 429172 मामले मिल चुके हैं. मंगलवार को मिले नये कोरोना संक्रमितो में से चतरा जिला में 4, देवघर में 16, दुमका में 20, पूर्वी सिंहभूम में 231, गढ़वा में 3, गिरिडीह में 5, गोड्डा में 17, गुमला में 2, हजारीबाग में 5, जामताड़ा में 1, खूंटी में 6, कोडरमा में 6, लातेहार में 1, लोहरदगा में 3, पलामू में 21,  रांची में 206, साहिबगंज में 9, सरायकेला में 10, सिमडेगा में 6 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 10 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.


यह भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, जानिए यहां


Saraikela Murder: पैसों के चक्कर में दोस्त का सिर धड़ से किया अलग, क्राइम पेट्रोल देख रची हत्या की साजिश