Jharkhand covid-19 update: झारखंड में रविवार को मिले 733 नए कोरोना केस, नहीं हुई एक मरीज की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान 733 नए कोरोना केस मिलें हैं जबकि राहत की बात यह है कि राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

Jharkhand covid-19 News: झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस के 733 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मामले 4,27,912 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. पिछले 24 घंटों में राजधानी रांची में 206, पूर्वी सिंहभूम में 172 और सिमडेगा में 149 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले.
राज्य में अभी तक 5300 लोगों की हो चुकी है मौत
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 6495 हो गई है जबकि 4,16,117 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. राज्य में वायरस के कारण 5300 लोगों की मौत हो चुकी है.
सबसे अधिक केस जमशेदपुर में
झारखंड में रविवार 30 जनवरी राजधानी रांची में 192, जमशेदपुर में 211 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बोकारो में 38, चतरा1, देवघर में 18, धनबाद में 14, दुमका में 27, गढ़वा में 19, गिरिडीह में 7, गोड्डा में 5, गुमला में 7, हजारीबाग में 10, कोडरमा में 10, लातेहार में 19, लोहरदगा में 1, पलामू में 11, रामगढ़ में 02, साहिबगंज 6, सरायकेला 01, सिमडेगा 149 और पश्चिमी सिंहभूम में 10 नए केस कोरोना के मिले हैं.
राज्य में कोरोना नियमों में मिल सकती है छुट
राज्य में कोरोना वायरस के सक्रमण की रफ्तार पहले से बहुत कम है. हालांकि, राज्य में अब भी सक्रिय केस की संख्या 10 हजार है. नियंत्रण में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विभाग में यह सहमति बन रही है कि 31 जनवरी के बाद मौजूदा पाबंदियों में ढील दी जा सकती है. इस मामले में सोमवार को आपदा प्रबंधन पर उच्च स्तरीय बैठक होने की संभावना है. अधिकारी इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि दुकानों के बंद होने का समय आठ बजे से बढ़ाया जा सकता है. स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान खोलने पर भी बात बनने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बार यह आदेश हो सकता है कि स्कूल-कॉलेज फूल टाइम के लिए खुलें, इसपर बात बनने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

