Jharkhand Covid-19 News: झारखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4719 नए मामले सामने आए हैं,वहीं इससे चार मरीजों की मौत हो गयी.


राजधानी में मिले सबसे अधिक मामले 
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात में जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 4719 नये मामले दर्ज किये गये जिनमें से 1592 मामले अकेले राजधानी रांची में और 1160 जमशेदपुर में सामने आये.


राज्य में मरने वालों की संख्या हो गई है 5176
स्वास्थ विभाग ने बताया कि इसके अलावा हजारीबाग में 265 , देवघर में 232 मामले दर्ज किये गये. रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले चौबीस घंटों में 1692 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई जिनमें से चारों जमशेदपुर से थे. राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5176 हो गयी है.


राज्य स्वास्थ मंत्री भी हैं संक्रमित
आपको बता दें कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार दोहपर ट्वीट किया, ‘‘जोहार झारखंड! जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए एक बार फिर मैं संक्रमित हो गया हूँ, कुछ दिनों से तबियत ठीक नहीं थी, जांच कराई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है.’’ बन्ना गुप्ता के संक्रमित होने की सूचना पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने फोन कर उनका हालचाल जाना जिसकी जानकारी स्वयं गुप्ता ने ट्वीट के जरिए दी.


यह भी पढ़ें: 


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां


Jharkhand Corona News: 'ज्यादा मास्क नहीं पहनना चाहिए, सही बता रहे हैं', झारखंड के कांग्रेस विधायक का देखें वीडियो