Jharkhand Covid-19 Update: झारखंड में कोरोना जांच हुआ सस्ता, जानिए कितनी देनी पड़ेगी टेस्ट कराने की कीमत
झारखंड सरकार ने आरटी-पीसीआर जांच की कीमत बृहस्पतिवार को 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत 150 रुपये से घटाकर 50 रुपये प्रति जांच किया गया है.
Corona Update: झारखंड सरकार ने कोविड का पता लगाने के लिए होने वाली आरटी-पीसीआर जांच की कीमत बृहस्पतिवार को 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत 150 रुपये से घटाकर 50 रुपये प्रति जांच करने की घोषणा की.
अपर मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
झारखंड में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार शाम जारी आदेश में कहा कि कोरोना जांच से जुड़ी सामग्री, किट आदि के दामों में कमी एवं अन्य राज्यों में जांच की दरों में हुई कमी के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से राज्य में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये और रैपिड एंटीजेन टेस्ट की कीमत 150 रुपये से घटाकर 50 रुपये प्रति जांच की जाती है.
राज्य में मिले 2449 नए केस
झारखंड में कोरोना केस में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. झारखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को राज्य में कोरोना के 2,449 मामला सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,15,388 हो गई है. वहीं गुरुवार को 10 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई. राज्य में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5 हजार से अधिक पहुच गया है.
रांची में मिले सबसे अधिक मामले
झारखंड की राजधानी रांची में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए. यहां 757 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सिंहभूम में कोरोना के 474 नए मरीज मिले. सिंहभूम में सबसे ज्यादा पांच और धनबाद में दो की मौत हुई है. दूसरी तरफ बोकारो में 53 और सिमडेगा में 131 केस सामने आए हैं. इस समय झारखंड में कोरोना के सक्रिय मामले 25,578 है. अभी तक कोरोना वायरस से 384575 लोग रिकवर हुए. इसके साथ ही कोरोना से 5235 मरीजों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-