Jharkhand Covid-19 Update: झारखंड में पिछले दो दिनों में आए लगातार एक हजार से अधिक केस, राज्य सरकार आज करेगी बैठक
झारखंड में नव वर्ष के दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या एक हजार को पार रही है. कोरोना के सबसे अधिक केस रांची में मिले हैं इसके अलावा जमशेदपुर, बोकारो और पश्चिमी सिंहभूम में भी कोरोना मामले बढ़ रहे हैं.
![Jharkhand Covid-19 Update: झारखंड में पिछले दो दिनों में आए लगातार एक हजार से अधिक केस, राज्य सरकार आज करेगी बैठक Jharkhand Covid-19 Update: More than one thousand cases came in Jharkhand in the last two days, state government, high review meeting today Jharkhand Covid-19 Update: झारखंड में पिछले दो दिनों में आए लगातार एक हजार से अधिक केस, राज्य सरकार आज करेगी बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/02/211e5379449c1c72b5740273e547ce03_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Corona News: झारखंड में रविवार को कोविड-19 के 1057 मामले सामने आये. आधिकारिक प्रवक्ता ने आज देर रात्रि बताया कि राज्य में नव वर्ष के लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक यानी 1057 कोविड संक्रमित मिले जिनमें अकेले राज्य की राजधानी रांची के ही 413 संक्रमित हैं. जनवरी की पहली तारीख को कुल 1007 एवं 31 दिसंबर को रांची के 327 मामलों को मिलाकर कुल 753 कोरोना संक्रमित लोग मिले थे.
मुख्यमंत्री करेगे समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सोमवार को राज्य में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की जायेगी जिसमें प्रतिबन्धों के संबन्ध में आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे. झारखंड सरकार द्वारा आज रात्रि जारी कोविड संक्रमण के आंकड़ों में बताया गया है कि राज्य में कोविड संक्रमण की तीसरी लहर ने एकाएक जोर पकड़ लिया है और सिर्फ 24 चौबीस घंटों में ही राज्य में एक बार फिर कुल 1057 नये लोग कोरोना संक्रमित पाये गये जिनमें 413 लोग रांची में ही संक्रमित पाये गये. इससे पूर्व शनिवार को रांची में 495 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये थे.
राज्य में तीसरी लहर पकड़ रहा जोर
सरकार के अनुसार इनके अलावा आज जमशेदपुर में 179, धनबाद में 110, बोकारो में 93, पश्चिमी सिंहभूम में 84 एवं कोडरमा में 42 लोग कोविड संक्रमण से पीड़ित पाये गये. झारखंड में 22 दिसंबर को एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने जोर पकड़ा जब यकायक 51 नये मामले सामने आये थे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार राज्य में 15 से 18 वर्ष के बालकों का भी टीकाकरण के लिए पंजीकरण शनिवार से प्रारंभ हो गया और उन्हें 3 जनवरी से टीका लगाने की तैयारी कर ली गयी है.
यह भी पढ़ें-
Jharkhan News: झारखंड के लातेहार में देर रात नक्सलियों ने बम से उड़ाया रेलवे ट्रैक, कई ट्रेनें रद्द
झारखंड: कांग्रेस विधायक का दावा- सरकार गिराने के लिए मिला एक करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)