Jharkhand Crime News: झारखंड के दुमका (Dumka News) में स्थित शिकारीपाड़ा थाना (Shikaripara) इलाके में किराये के घर में नवनवदंपति का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये दुमका भेज दिया है. पुलिस का मानना है कि दोनों के बीच पहले से विवाद था. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान रही है.
बताया गया कि जामकांदर गांव में किराये के घर में रह रहे नवदंपति का शव फंदे से झूलते हुए पुलिस ने बरामद किया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसे नवदंपति का शव घर के भीतर एक ही रस्सी के सहारे गले में फंदा डाला हुआ मिला. पुलिस प्रथमदृष्टया इस मामले को आत्महत्या मान रही है .
हालांकि पुलिस द्वारा दूसरे एंगल से भी इस मामले की जांच जारी बै. शिकारीपाड़ा थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने एबीपी न्यूज को बताया शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. उन्होंने कहा कि 18 जनवरी की दोपहर आत्महत्या करने से पहले मृतक सफीफुल शेख ने अपने घर वालो से बात की थी. इस दौरान उसने आत्महत्या का जिक्र भी किया और यह भी बताया कि कौन सा सामान कहां रखा हुआ है.
घरवालों से बात करके फोन कर लिया ऑफ
घरवालों से बात करने के बाद शेख ने अपना मोबाइल फोन ऑफ कर दिया. मोबाइल फोन बंद होने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तो वह बुधवार को जामकांदर पहुंचे. नवदंपति को फंदे से लटकता देख परिजनों ने शिकारीपाड़ा थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस देर रात घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शव कब्जे में लेकर थाने आ गई. इसके बाद गुरुवार सुबह दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
4 महीने पहले ही 23 वर्षीय सफीफुल शेख और 24 वर्षीय प्रविला बीवी की लव मैरिज हुई थी. शेख शादी के बाद पत्नी को लेकर दुमका आ गया था. वह यहां किराये के मकान रहता था और चूड़ी बेचकर अपना घर चलाता था. परिजनों के मुताबिक कोविड की वजह से कमाई अच्छी नहीं हो पा रही थी. इस वजह से अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता था. बताया गया कि मृतक पश्चिम बंगाल स्थित मुर्शिदाबाद के निवासी थे.
Jharkhand: BJP नेताओं की शर्मनाक करतूत, शख्स को लात-घूसों से पीटा, कराई उठक-बैठक