Dumka Death Case: दुमका में नाबालिग लड़की से रेप के बाद हत्या, पेड़ से लटकता हुआ मिला शव, पांच महीने की थी गर्भवती
Dumka Murder News: दुमका जिले के एसपी अम्बर लकड़ा ने नाबालिग लड़की की हत्या की वारदात की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में अरमान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
![Dumka Death Case: दुमका में नाबालिग लड़की से रेप के बाद हत्या, पेड़ से लटकता हुआ मिला शव, पांच महीने की थी गर्भवती Jharkhand Crime News Rape and Murder of Minor Girl in Dumka Dumka Death Case: दुमका में नाबालिग लड़की से रेप के बाद हत्या, पेड़ से लटकता हुआ मिला शव, पांच महीने की थी गर्भवती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/08488d4d23abb7d43858a2825a4799431661354938007129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dumka Girl Rape and Murder News: झारंखड (Jharkhand News) के दुमका (Dumka) जिले में हत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को तालझारी में मिले महिला के अधजले शव की सही ढंग से छानबीन भी नहीं शुरू हो पाई थी कि शुक्रवार को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र (Vishwavidyalaya police station) के श्रीअमड़ा से पुलिस ने पेड़ से लटकता हुआ एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया है. मृत लड़की की उम्र 14 साल के आस-पास है और वह आदिवासी समुदाय की है. मृतका आसनबनी गांव के आस-पास की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है.
डीआईजी सुदर्शन मंडल ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि लड़की के साथ पहले रेप और फिर हत्या की गई है. इस मामले मे आरोपी की गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं जिले के एसपी अम्बर लकड़ा ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में अरमान नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार सुबह श्रीअमड़ा गांव के कुछ लोग गुजर रहे थे, तभी सभी की नजर पेड़ से लटक रहे किशोरी के शव पर पड़ी. सूचना के बाद थाना प्रभारी सुजीत उरांव मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया.
लड़की की पहचान में हुई मुश्किल
पुलिस को तलाशी में लड़की के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसके बारे में कुछ पता चल पाता. थानेदार ने गांव के लोगों से शिनाख्त कराई, लेकिन कोई पहचान नहीं सका. हर किसी ने कहा कि लड़की को एक-दो बार देखा है. किसी ने बताया कि यह कोई घर में काम करती है. पुलिस ने शिनाख्त के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल. बाद में उस लड़की की शिनाख्त हुई.
मौसी के यहां काम करती थी लड़की
आरोप है कि आसानबानी के कोचीयाडांगाल की रहने वाली युवती दुमका के जामा स्थित अपने मौसी के यहां काम करती थी. इसी दौरान अरमान नाम के एक युवक ने उसे प्रेम जाल मे फंसा लिया. लड़की पांच महीने की गर्भवती थी. इस बीच एक साजिश के तहत लड़की को मार डाला गया. मुफस्सिल पुलिस ने आरोपी अरमान को गिरफ्तार करते हुए आईपीसी की धारा 376, 302, पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: कुर्सी पर संकट के बीच सीएम हेमंत सोरेन- हम लड़ेंगे ये राजनीतिक लड़ाई, घबराने की जरूरत नहीं
सीएम बोले- घटना से मर्माहत हूं
इस मामले पर प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि दुमका में हुई घटना से मर्माहत हूं. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मैंने दुमका पुलिस को न्याय सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानूनी कदम उठाने का निर्देश दिया है. परमात्मा दिवंगत बिटिया को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
बाबूलाल मरांडी ने सीबीआई जांच की मांग की
वहीं इस वारदात को लेकर विपक्ष की तरफ से प्रतिक्रिया भी आने लगी है. बाबूलाल मरांडी ने कहा, "मैंने एसपी से बात करने की कोशिश की है, लेकिन बात नहीं हो पाई है. राज्य की पुलिस लूटने में लगी हुई है, क्योंकि ऊपर से ऑर्डर है. लव जिहाद को लेकर उन्होंने कहा कि दुमका से ही ऐसी खबरें आ रही हैं और भी ऐसा ट्रेंड देखने को मिल रहा है, इसलिए इसकी सीबीआई और एनआईए से जांच करानी चाहिए."
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बोले- आरोपी को होनी चाहिए फांसी
इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया है कि जब से जेएमएम की गठबंधन सरकार बनी है, तब से महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में पीएफआई जैसे संगठन सक्रिय हैं और लव जिहाद के सहारे धर्मांतरण की कोशिशें जारी हैं. दीपक प्रकाश ने कहा, "दुमका की बेटी की तस्वीर को देखकर मेरे रौंगटे खड़े हो गए. आदिवासी बेटी के साथ ऐसा हुआ है, बहुत गलत हुआ है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता गर्भवती थी. आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए."
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: राज्यपाल रमेश बैस का आज झारखंड लौटना मुश्किल, गृह मंत्री अमित शाह से अभी नहीं हुई मुलाकात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)