Jharkhand Crime News: झारखंड में एक बार फिर फ्री में कंबल देकर गरीबो के खातों से लाखों रुपये उड़ाने का मामला आया है, जहां साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के धोगड़ा जादू टोला में कई परिवारों के साथ जालसाजों ने ठगी कर दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया है. इसमें ज्यादातर स्कूल टीचर्स, आंगनबाड़ी की सहायिका, विद्यालय की खाना बनाने वाली रसोइया, प्रधान सहित अन्य लोगों के साथ ठगी की गई है.
दरअसल, इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब गांव के दर्जनों लोगों के बैंक खातों से लगातार अवैध रूप से निकासी होने लगी. ग्रामीण धनी मुर्मू ने बताया कि गांव के खाताधारी जब बैंक निकासी के लिए पहुंचे तो पता चलता है कि बैंक खातों मे पैसे नहीं है. पीड़ित के अनुसार फ्री में कंबल लेने के लालच में अंगूठा दिया, इसीलिए खाते में जब भी पैसा जमा होता है ठगों के द्वारा पैसा निकाल लिया जाता है. कई बार बैंक वालों और सीएसपी संचालकों से बहसबाजी भी होती रही, लेकिन इसकी सुनवाई कहीं नहीं हुई. इसके बाद ठगी के शिकार हुए लोगों ने इस धोखाधड़ी का खुलासा किया है.
जांच के लिए बनाई टीम
अब पीड़ितों ने इसकी शिकायत बोरिया थाना प्रभारी को दी है. वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुये कहा कि एक ऐसा ठगी का मामला सामने आया है जिसमें अंगूठा लगवाकर ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनाया गया है. इसके लिए एसडीपीओ के नेतृत्व मे एक जांच टीम बना दी गई है.
पहले भी हो चुकी ठगी
पीड़ित ग्रामीणों बताया कि बीते दिसंबर महीने में तीन लोग ने एनजीओ के नाम पर आकर आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और अंगूठा का स्कैन करा कर एक एक कंबल देकर चले गए. इसके एक हफ्ते बाद जब बैंक में पैसा की निकालने व खाता चैक करने के लिए गए तो इनके होश उड़ गए.
एनजीओ के नाम पर ठगी
पीड़ित ग्रामीणों का कहना है इससे पहले फ्री में कई बार समान दिया गया था, इसीलिए एनजीओ के नाम पर ठगों पर शक नहीं हुआ. ठगी का शिकार हुई ग्रामीण धनी मुर्मू ने बताया कि उनके अकाउंट से पहली बार चालीस हजार, दूसरी बार बीस हजार और तीसरी बार 15 हजार रुपये की अवैध निकासी कर लिया गया.
ये भी पढ़ें
'ये सरकार का घटियापन...', चंपाई सोरेन की सिक्योरिटी वापस लेने पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना