Jharkahnd News: झारखंड में अपराधिक ममाले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब स्कूली बच्चियों के साथ हो रही छेड़खानी लोगों को सकते में डाल दिया है. दरअसल, संताल परगना के दो जिलों में स्कूली बच्चियों के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. बता दें कि, एक मामला साहिबगंज जिले का है जहां एक स्कूल के प्रिंसिपल ने पढ़ रही बच्चियों के साथ छेड़खानी की. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रिंसिपल की जमकर पिटाई की. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रिंसिपल को ग्रामीणों से बचाकर हॉस्पिटल भिजवाया.
वहीं दूसरी घटना दुमका जिले की है जहां बीते 4 अगस्त को स्कूल से घर लौटी नाबालिक बच्ची को घर में अकेला पाकर गांव के ही एक युवक ने छेड़खानी की.लवहीं बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी नाबालिक बच्ची को छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद खेत से काम कर लौटे माता-पिता को बच्ची ने पूरी घटना बताई. जिसके बाद बच्ची के माताचपित ने पांच अगस्त को दुमका के जामा थाने में आईपीसी की धारा 354A, 504 और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन दोनों घटना के बाद लोगों में अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर डर बैठा हुआ है.
स्कूल प्रिंसिपल ने पहले भी बच्चियों के साथ छेड़छाढ़ की थी
बता दें कि दुमका वाली घटना में आरोपी को जेल जाने का जरा भी भय नहीं है, क्योंकि पुलिस गिरफ्त में आरोपी को बेशर्मी से हंसते हुए देखा गया. जबकि साहिबगंज वाली घटना में प्रिंसिपल भी झूठ पर झूठ बोलता रहा. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रिंसिपल पहले भी कई बच्चियों को अपने ऑफिस मे बुलाकर छेड़खानी कर चुका है. इधर इस घटना की जांच के लिए स्कूल में राज्य स्तरीय टीम साहिबगंज पहुंची और पीड़ित बच्चियों से पूछताछ कर जानकारी ली. जांच के बाद घटना सही पाई गई. साथ ही टीम ने स्कूल की खराब स्थिति को देखकर इसकी रिपोर्ट करने की बात भी कही.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान- 'शर्म से कहो हम भारतीय हैं'