(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
East Singhbhum: छात्रा से कपड़े उतरवाने की आरोपी शिक्षिका गिरफ्तार, पीड़िता ने लगा ली थी आग
East Singhbhum Crime: छात्रा ने पुलिस को दिए एक बयान में कहा है कि महिला निरीक्षक ने उसे अपमानित किया और कक्षा से सटे एक कमरे में कड़े प्रतिरोध के बावजूद कपड़े उतारने के लिए कहा.
East Singhbhum Crime: झारखंड (Jharkhand) के पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिले में एक दलित (Dalit) छात्रा को कथित तौर पर कपड़े उतारने के लिए मजबूर करने की आरोपी स्कूल की शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया है. कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा ने शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद कथित तौर पर खुद को आग लगा ली थी, उसकी हालत गंभीर है और वह अस्पताल में भर्ती है.
एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है. छात्रा ने पुलिस को दिए एक बयान में कहा है कि महिला निरीक्षक ने उसे अपमानित किया और कक्षा से सटे एक कमरे में कड़े प्रतिरोध के बावजूद कपड़े उतारने के लिए कहा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने अपनी ड्रेस में नकल की पर्ची तो नहीं छिपा रखी है. वहीं छात्रा की मां ने कहा कि उसकी बेटी इस अपमान को सहन नहीं कर सकी और स्कूल से लौटने के कुछ देर बाद ही उसने खुद को आग लगा ली.
आईपीसी, पॉक्सो अधिनियम सहित अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज
आरोपी शिक्षिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षिका को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ आईपीसी, पॉक्सो अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने भी स्कूल और आरोपी शिक्षिका के खिलाफ प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार किया है.