Jharkhand Crime News: झारखंड के चतरा जिले में दो गुटों के बीच घरेलू विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि एक पक्ष के लोगों ने 43 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. चतरा पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है. थाना पुलिस के मुताबिक यह घटना 28 मार्च 2024 की है.  


चतरा पुलिस के मुताबिक यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर ककनातू गांव में मंगलवार को हुई. कुंडा पुलिस थाने के प्रभारी नितेश कुमार प्रसाद ने बताया कि महिला की बुधवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई. उसके परिवार के सदस्यों ने गुरुवार को इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है. मृतका की पहचान अंजू देवी के रूप में हुई है. 


इलाज के दौरान महिला की हुई मौत


कुंडा थाना प्रभारी नितेश कुमार के मुताबिक, ‘‘ घरेलू मामले को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की एक महिला के साथ मारपीट की. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.’’ 


दोनों पक्षों के 17 लोगों के खिलाफ FIR


नितेश कुमार प्रसाद ने बताया कि दोनों गुटों के 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस इस मामले की जांच हर पहलू को ध्यान में रखते हुए कर रही है.


जांच में जुटी थाना पुलिस


कुंडा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अभी तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. 


Lok Sabha Elections: सीता सोरेन का JMM बड़ा आरोप, कहा- 'जब तक मेरे पति दुर्गा सोरेन पार्टी में थे...'