Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला (Saraikela) जिले में रविवार की शाम एक के बाद एक दो गोलीबाजी की घटना जिले के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. जहां एक ओर जिला प्रशासन और पुलिस खुलेआम अवैध बालू तस्करी को रोकने में पूरी तरह से विफल है. वहीं सूबे के कद्दावर नेता और झारखंड टाइगर के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री के चहेते मंत्री चंपई सोरेन के गृह क्षेत्र में अपराधियों के हौसले चरम पर दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, रविवार की शाम अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक के बाद एक दो गोलीबाजी की घटना को अंजाम दिया है. इसमें एक मामले में मुस्लिम बस्ती के एक युवक की हत्या हो गई है. वहीं दूसरे मामले में गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में रहने वाले भवन निर्माण के सामग्री सप्लायर को 24 घंटे के भीतर जान से मारने की धमकी दी गई है.
क्या है मामला?
बता दें कि, रविवार देर रात करीब 8:30 बजे के आसपास आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती मे बेखौफ अपराधियों ने एक 27 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान मोहम्मद फिरोज आलम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि, युवक पेशे से इलेक्ट्रीशियन था. दरअसल, कल रात अपने युवक अपने घर से जैसे ही बाहर निकला अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले युवक सड़क पर गिरा और उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
24 घंटे के भीतर युवक को गोली मारने की धमकी
वहीं दूसरे मामले में पीड़ित बाबू दास ने बताया कि, वह किसी काम से शांति नगर स्थित मां तारा होटल के पास गया था. यहां पहले से मौजूद लोगों ने उसे घेर कर मारना शुरू कर दिया और मौका देखते ही देवाशीष दास नाम के अपराधी ने उस पर गोली चला दी. इसके बाद वह किसी तरह से वहां से बचकर भागा. वहीं मौके पर मौजूद पीड़ित के भाई विकास दास ने बताया है कि, जब उसे सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचा और उसने देखा कि उसके भाई को लोग घेरकर उसपर गोली चलाने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद किसी तरह से वह अपने भाई को बचाते हुए भाग निकला.
इस घटना के बाद से पूरे परिवार में जर का माहौल है. वहीं हमलावरों ने पीड़ित को धमकी दी है कि, उसे 24 घंटे के भीतर गोली मार दी जाएगी. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया है कि, कोई भी अपराधी बक्शे नहीं जाएंगे. एसपी सरायकेला एवं एसडीपीओ सरायकेला के निर्देश पर पूरे मामले की जांच हो रही है.