Businessman Murder in Hazaribagh: झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) में गुरुवार की रात अपराधियों ने शहर के एक जाने-माने कारोबारी सुजीत देव (Sujit Dev) की हत्या कर दी. वारदात शहर के गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित मनोरमा मार्केट के ऊपर स्थित उनके निजी कमरे में घुसकर अंजाम दी गई है. उनपर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं. परिजनों और शहर के लोगों को वारदात की जानकारी शुक्रवार सुबह हुई. इससे गुस्साए व्यवसायियों और स्थानीय लोगों ने शहर के अन्नदा चौक को काफी देर तक जाम कर दिया.


फोन बंद मिलने पर हुआ संदेह
सुजीत देव ने मार्केट में प्लाईवुड का बड़ा प्रतिष्ठान खोल रखा था. कई बार देर हो जाने पर वो मार्केट के ऊपर स्थित अपने निजी कमरे में ही रुक जाते थे. उनके परिवार के लोग शिवपुरी में रहते हैं. गुरुवार रात वो घर नहीं लौटे तो शुक्रवार सुबह घर के लोगों ने उनके फोन पर कई बार कॉल किया. फोन बंद मिलने पर संदेह हुआ. मार्केट के ऊपर स्थित कमरे का दरवाजा बाहर से लॉक था, लेकिन सीढ़ियों पर खून के निशान मिले. इसपर पुलिस को सूचना देकर कमरे का ताला तोड़ा गया तो वो खून से लथपथ मृत पाए गए.


पुलिस को नहीं मिला सुराग 
सुजीत देव के परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आंशका जताई है. पुलिस ने मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज हासिल करने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. आंशका जताई जा रही है कि अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ कर सबूत मिटाए हैं.


ये भी पढ़ें:


Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल हत्याकांड पर कांग्रेस का पोस्टर वार, BJP से सवाल, ये राष्ट्रवाद है या आतंकवाद!


Jharkhand: CM हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन का अजीबोगरीब बयान, बोले- 'पुलिस अधिकारी सैल्यूट करते हैं तो अच्छा लगता है'