Jharkhand News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दिन दहाड़े फायरिंग की है. इस गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हथियारबंद अपराधियों ने दो जमीन कारोबारियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हलात गंभीर बनी हुई है. 


दरअसल, बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह मे फायरिंग की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखे जब्त किए. बताया जा रहा है कि जमीन कारोबारी अपने एक सहयोगी के साथ कुर्मीडीह में एक दुकान पर बैठा था तभी दो बाइक सवार वहां पहुंचे और अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में दोनों कारोबरियों को गोली लगी और वो वहीं गिर गए. इसके बाद अपराधी भाग निकले. धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार सिन्हा और गोबिंदपुर के डीएसपी अमर पांडेय खुद मौके पर पहुंचे हैं.


परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
वहीं जैसे ही एक कारोबारी की मौत की पुष्टि हुई, तो परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. लोग आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने समझा बुझा कर शांत कराया. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर सुबह दो गुटों में झड़प हुई थी, जिसके बाद यह गोलीबारी हुई है. घटना के बाद गोबिंदपुर डीएसपी अमर पांडेय एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचे और घायलों के विषय में जानकारी ली. साथ ही बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अधिकारियों से पूरे मामले कि जानकारी ली. डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच कि जा रही है. उन्होंने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.




ये भी पढ़ें : Jharkhand Politics: जमेशदपुर में बीजेपी ने खोला मोर्चा, 'हेमंत हटाओ-झारखंड बचाओ' अभियान की तैयारी