Jharkhand Crime News: झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) जिले के विभिन्न हिस्सों में अज्ञात अपराधियों ने 3 स्टोन क्रशिंग मशीनों (Stone Crushing Machines) में आग (Fire) लगा दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन कुमार सिन्हा (Chandan Kumar Sinha) ने कहा कि बदमाश शायद स्थानीय लोगों में दहशत पैदा करना चाहते थे और उनसे पैसे वसूलना चाहते थे. उन्होंने कहा कि, ''हमने चैनपुर थाना क्षेत्र में रविवार की घटना में शामिल लोगों की पहचान कर ली है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.''
पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं बदमाश
चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि 2 मशीन साल्तुआ गांव में और एक खम्ही गांव में लगी हैं. स्टोन क्रशिंग मशीन से पत्थरों को तोड़कर बारीक किया जाता है. फिलहाल, बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है.
बेखौफ हैं अपराधी
राज्य में अपराधी बेखौफ हैं. हाल ही में झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के पोडेंगर गांव में एक ही परिवार के 3 लोगों की धारदार हथियार हत्या से कर दी गई थी. हत्यारों ने शवों को नदी के किनारे गाड़ दिया था. मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. बताया गया है कि इस हत्याकांड में 5 अन्य लोग भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: