Palamu Crime News: झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जिला मुख्यालय मेदनीनगर से लगे चैनपुर में बदमाशों ने एक व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया है. अपराधियों ने व्यवसायी पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) करते हुए 5 गोलियां मारी हैं. हमले में बुरी तरह से घायल व्यापारी को जख्मी हालत में मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जिसके बाद इलाज के लिए चिकित्सकों ने उसे बाहर के अस्पताल में रेफर कर दिया. घायल व्यवसायी का नाम श्याम चौधरी (Shyam Choudhary) है और वो शाहपुर के सेमरटांड का रहने वाला है.


इलाके में दहशत 
बता दें कि, पलामू के मेदनीनगर में 24 घंटे में गोली मारने की ये दूसरी घटना है. इससे पहले बुधवार की देर रात अपराधियों ने तौफीद नाम के शख्स को गोली मार दी थी. इस तरह सरेआम गोली चलने की लगातार दूसरी घटना से मेदनीनगर के लोगों में दशहत का माहौल बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, बृहस्तिवार की रात शाहपुर के सेमरटांड के रहने वाले व्यावसायी श्याम चौधरी को अपराधियों ने उनके घर के पास ही गोली मारी है. इस घटना के बाद व्यापारी के परिवार में कोहराम मच गया है.


पहले भी हुआ था हमला
श्याम चौधरी पर 2 साल पहले भी जानलेवा हमला हुआ था. इसके बाद उन्होंन पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी. अब इस घटना के बाद परिजन पुलिस पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं. हमलावरों की संख्या 5 के करीब बताई जा रही  है. मामला वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा माना जा रहा है. चैनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Omicron Subvariant: झारखंड में ओमिक्रॉन के नए सब वेरिएंट 'सेंटोरस' से बढ़ा संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट


Dumka News: अस्पताल में भर्ती मां से बेटे ने शराब के लिए मांगे पैसे, नहीं देने पर पीट-पीटकर मार डाला