Jharkhand CRPF Jawan Martyr: चार दिन पहले चतरा (Chatra) जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों (Naxalites) के साथ हुई मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के जवान चितरंजन कुमार (Chittaranjan Kumar) का बृहस्तिवार निधन हो गया. घायल जवान का इलाज रांची (Ranchi) के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. चितरंजन कुमार को पैर और कमर में गोली लगी थी, वो बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले थे. सीआरपीएफ (CRPF) जवान चितरंजन कुमार के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. 


सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, ''चतरा मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान चितरंजन कुमार जी को शत-शत नमन.'' 






मुठभेड़ में हुए घायल 
बता दें कि, 18 सितंबर को चतरा जिले के प्रतापपुर और कुंदा थाना क्षेत्र के बिरमाटकुम जंगल में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान चितरंजन कुमार घायल हो गए थे. प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से बेहतर उपचार के लिए रांची लाया गया था.


सांसद ने की थी मुलाकात 
रांची के एक निजी अस्पताल में चितरंजन कुमार का इलाज चल रहा था और उनकी हालात सामान्य बताई जा रही थी. 19 सितंबर को स्थानीय सांसद सुनील कुमार सिंह ने घायल जवान चितरंजन कुमार से मुलाकात भी की थी. सीआरपीएफ के कमांडेंट और दूसरे अधिकारी भी चितरंजन कुमार से मिले थे. इसी बीच बृहस्तिवार को चितरंजन कुमार के शहीद होने की खबर आई. 


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand: गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों को दी बधाई, बोले 'माओवादियों के खिलाफ और तेज होगी लड़ाई'


Jharkhand Naxalites: झारखंड में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से कराया गया मुक्त