Jharkhand: पलामू में CRPF के Sub Inspector की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
Palamu News: पलामू (Palamu) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक उपनिरीक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
Jharkhand CRPF Sub Inspector Death: झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक उपनिरीक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा (Chandan Kumar Singa) ने बताया कि उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह यादव (Bhupendra Singh Yadav) 134वीं बटालियन के कर्मी थे और नक्सल विरोधी अभियान के लिए नावाबाजार थाना अंतर्गत डगरा पिकेट में तैनात थे. वो जयपुर जिले के भोटवार के रहने वाले थे.
तत्काल ले जाया गया अस्पताल
सूत्रों ने बताया कि भूपेन्द्र सिंह यादव बीती रात भोजन करने के बाद सोने चले गए थे और शुक्रवार सुबह उनके नहीं उठने पर साथी सिपाही उन्हें उठाने के लिए कमरे में गए, जहां वो अचेत थे. उन्होंने बताया कि यादव को तत्काल छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
की जा रही है मामले की गहन जांच
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने ये भी बताया कि भूपेन्द्र सिंह यादव को निम्न रक्तचाप की शिकायत थी. पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: