Jharkhand Dabangs Created Ruckus For Dancing on DJ: बारात में डीजे (DJ) की धुन पर नाचने को लेकर दबंगों ने जमकर आतंक मचाया. पांडरपाला धनबाद (Dhanbad) से बारात आई थी लोग डीजे की धुन पर थिरक रहे थे. इसी दौरान दबंग बारातियों से उलझ गए और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान भगदड़ मच गई थी. इतना ही नहीं दबंगों ने लड़की पक्ष की तरफ से बनाए गए पंडाल को तोड़ दिया. मारपीट के दौरान आधा दर्जन बाराती घायल (Injured) हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हंगामा इतना बढ़ गया कि, बारातियों को जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा. इस बीच घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. 


डर गए बाराती 
इस घटना के बाद घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. लोगों को समझ में ही नहीं आया कि ये सब क्यों और कैसे हो गया. करीब 2 घंटे के बाद हालात जब सामान्य हुए तो लड़की पक्ष के लोगों ने बरातियों खोज खबर लेनी शुरू की. इस दौरान पता चला कि बाराती भागकर कतरास मोड़ में जमा हो गए हैं. लड़की पक्ष के लोगों ने काफी मान-मनौव्वल की लेकिन डरे हुए बारातियों ने लड़की पक्ष के दरवाजे पर जाने से इनकार कर दिया. हालात ये बन गए कि, पुलिस की पहल पर रात को 2 बजे मंदिर में लड़की को बुलाकर शादी की रस्म पूरी की गई और वहीं से लड़की को विदा भी किया गया.  


बेबस नजर आए लड़की पक्ष के लोग
दरअसल, शिमलाबहाल बस्ती के नरेश विश्वकर्मा की पुत्री की शादी पांडरपाला के नरेश विश्वकर्मा के साथ तय हुई थी. द्वार पूजा के समय डीजे की धुन पर बाराती नाच रहे थे, हर तरफ खुशी का माहौल था. इसी दौरान शराब के नशे में बस्ती के कुछ युवक पहुंचे और नाचने लगे. इसी को लेकर धक्का-मुक्की होने लगी और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद दबंगों के समर्थक भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा बढ़ गया. हंगामा काफी देर तक चलता रहा और लड़की पक्ष के लोग बेबस नजर आए. आखिरकार पुलिस ने मामले को संभाला तब जाकर शादी की रस्म पूरी हुई. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: पुलिस बल में जवानों को 20 दिन की Compensatory Leave देने की सुविधा होगी बहाल, जानें बड़ी बात 


Gumla Rape Case: गुमला में नाबालिग से रेप के आरोपी युवकों को भीड़ ने आग में झोंका, एक की मौत