Watch: झारखंड के पुलिसकर्मियों ने जमकर किया डांस, दिया बड़ा संदेश...वीडियो वायरल
Giridih News: झारखंड पुलिस का एक डांस विडियों इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया हुआ है. वीडियो के जरिए पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाने की कोशिश की गई है.
Jharkhand Policemen Dance Video: झारखंड (Jharkhand) में पुलिसकर्मियों के डांस का एक वीडियो (Video) इन दिनों वायरल हो रहा है और इसे खूब सराहा जा रहा है. दरअसल, इसके जरिए उन पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाने की कोशिश की गई है, जो काम की वजह से तनाव लेते हैं और मन में आत्महत्या (Suicide) जैसे ख्याल लाते हैं. इस डांस का वीडियो गिरिडीह (Giridih) जिला पुलिस की ओर से जारी किया गया है. डांस करने वाली टीम की अगुवाई सब इंस्पेक्टर विशाल ठाकुर (Vishal Thakur) ने की है. इसके जरिए ये संदेश दिया गया है कि पुलिस के जवान हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं और उन्हें कोई मुश्किल हरा नहीं सकती. डांस के अंत में वे अपने सीनियर अफसर को सलामी देते हैं और गीत के बोल के जरिए भरोसा दिलाते हैं वो ड्यूटी पर मुस्तैद हैं.
आत्महत्या जैसा घातक कदम ना उठाएं
गिरिडीह के पुलिस अधीक्षण अमित रेणु (Amit Renu) ने ये खूबसूरत वीडियो इस अपील के साथ जारी किया है कि आत्महत्या जैसा घातक कदम ना उठाएं. समस्या से लड़ें तो जीत निश्चित है.
झारखंड पुलिस के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों से निवेदन है कि आत्महत्या जैसे घातक कदम ना उठाएं, समस्या से आप लड़े आपकी जीत निश्चित होगी l एक बार नहीं बल्कि हर बार जीत होगी @JharkhandPolice
— GIRIDIH POLICE (@GIRIDIHPOLICE) August 15, 2022
अमित रेनू
पुलिस अधीक्षक,
गिरिडीह। pic.twitter.com/L7v1OOKofJ
सामने आए हैं आत्महत्या के मामले
गौरतलब है कि, हाल के दिनों में झारखंड पुलिस के कई जवानों और अफसरों ने आत्महत्या की है. इससे राज्य पुलिस के आला अधिकारी चिंतित हैं. जवानों को प्रोत्साहित और प्रेरित करने के लिए सभी जिलों में अलग-अलग तरीके के उपाय शुरू किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: