Koderma Scholarship Scam: DC आदित्य रंजन ने की बड़ी कार्रवाई, FIR दर्ज कराने का दिया आदेश
Koderma news: कोडरमा में डीसी आदित्य रंजन (Aditya Ranjan) ने छात्रों को अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति देने के नाम पर किए गए घोटाले की जांच करवाई थी. अब मामले को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है.
![Koderma Scholarship Scam: DC आदित्य रंजन ने की बड़ी कार्रवाई, FIR दर्ज कराने का दिया आदेश Jharkhand DC Aditya Ranjan orders fir against government servants scholarship scam in koderma Koderma Scholarship Scam: DC आदित्य रंजन ने की बड़ी कार्रवाई, FIR दर्ज कराने का दिया आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/33364fa9b8d2d09ed8ac8cc6521026fc1662642089484135_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Koderma Scholarship Scam: झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा (Koderma) जिले में छात्रों को अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति देने के नाम पर किए गए घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है. डीसी आदित्य रंजन (Aditya Ranjan) ने गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार 3 सरकारी सेवकों, के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की स्वीकृति दी है. इतना ही नहीं गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार माने जाने वाले 10 स्कूलों के प्राचार्य और अन्य के खिलाफ भी एफआईआर (FIR) दर्ज करवाने का आदेश दिया है. डीसी ने मामले में जिला कल्याण पदाधिकारी को जल्द आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है.
जानें पूरा मामला
दरअसल, जिले में वित्तीय वर्ष 2017-18 से लेकर 2020-21 के दौरान कल्याण विभाग की ओर से अल्पसंख्यक छात्रों को दी जाने वाली प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मैट्रिक सह मींस छात्रवृत्ति में गड़बड़ी का मामला इस साल की शुरुआत में सामने आया था. इसे लेकर जांच का आदेश दिया गया था. कोडरमा में डीसी आदित्य रंजन ने जांच टीम का गठन कर जांच कराई थी. जांच टीम में एसडीओ, जिला कल्याण पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी शामिल किया गया था. जांच टीम ने फरवरी 2022 में डीसी को सौंपी अपनी रिपोर्ट में गड़बड़ी की पुष्टि की थी.
जांच में पाई गई बड़ी गड़बड़ी
जांच के दौरान 12 स्कूलों में से 10 से संबंधित रिकॉर्ड में गड़बड़ी की बात सामने आई थी. इतना ही नहीं जांच रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र था कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की जगह बाहरी युवाओं को छात्र के नाम पर छात्रवृत्ति का वितरण दिखाया गया है. कुल 1433 फर्जी छात्रों के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान करने का मामला सामने आया था. अब डीसी ने इस मामले में एफआईआर का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें:
Crime News: फिर शर्मसार हुआ झारखंड, डायन बता महिला को दबंगों ने निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों से पीटा
Jharkhand: CM हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन का बेतुका बयान, बोले 'अंडरगारमेंट्स कम हो गए थे, खरीदने दिल्ली गया था'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)