Jamshedpur Crime News: झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में जुगसलाई थाना क्षेत्र में रहना वाला सुल्तान खान (22 ) बीते शुक्रवार से लापता था. सुल्तान के कपड़े एक अर्धनिर्मित मॉल के पास से 25 जुलाई को मिले थे. इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए उसकी हत्या (Murder) कर दिए जाने की आशंका जताई थी. इस बीच बुधवार सुबह मॉल की दूसरी मंजिल से सुल्तान का शव भी बरामद कर लिया गया है. शव (Dead Body) बरामद होने के बाद एहतियातन क्यूआरटी फोर्स और वज्र वाहन को मॉल के पास तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने युवक की मौत कैसे हुई इसे लेकर जांच शुरू कर दी है.


परिवार में मातम
सुल्तान की शादी हो चुकी है और उसके 2 बच्चे भी हैं. सुल्तान की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है और परिजन परेशान हैं. उसके लापता होने की सूचना जुगसलाई थाना में दी गई थी. परिजनों का ये भी कहना है कि, मॉल के गार्ड ने सुल्तान को चोरी करने के लिए फोन कर बुलाया था और इसकी रिकॉर्डिंग भी है. मॉल में चोरी करने के लिए 2 दिन पहले गार्ड ने सुल्तान को फोन किया था. 


परिजनों ने कही ये बात 
फोन आने के बाद सुल्तान घर से निकला तो जरूर लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. परिजनों का कहना है कि, पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. शनिवार को जब परिवार के लोग उसे खोजते हुए अर्धनिर्मित मॉल में पहुंचे तो वहां सुल्तान की चप्पल और कपड़े मिले. गार्ड से भी पूछा गया लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी. 


पुलिस ने शुरू की जांच 
परिजनों ने आरोप लगाया कि सुल्तान की हत्या करने के बाद उसके शव को फेंक दिया गया. उन्हें शक है कि गार्ड ने ही उसकी हत्या की है. फिलहाल, सुल्तान का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी ने कसा तंज, बोले- 'गांधी परिवार बचाने के लिए' है कांग्रेस का सत्याग्रह 


Jharkhand Politics: झारखंड में पार्टी कार्यक्रमों से कई कांग्रेस विधायकों ने किया किनारा, उठ रहे हैं सवाल