Jharkhand: Jamshedpur में पेड़ से लटका मिला मां और बेटी का शव, सामने आई हैरान करने वाली बात
Jamshedpur News: जमशेदपुर के एक गांव में मां और बेटी का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला. इ घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मृतक महिला के पति को हिरासत में ले लिया है.
Jharkhand Dead Body of Mother And Daughter Found Hanging From Tree: जमशेदपुर (Jamshedpur) के राजनगर थाना क्षेत्र के घुटुसाई गांव में रहने वाले बासुदेव टुडू (Basudev Tudu) की पत्नी सलगो टुडू (22) और 3 वर्षीय बेटी फूलो टुडू का शव (Dead Body) नीम के पेड़ पर कपड़े के सहारे लटका मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने दोनों शवों को पेड़ से उतारा. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. फिलहाल, मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मृतक महिला के पति बासुदेव को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. मामले को घरेलू कलह से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
पुलिस कर रही है गहन जांच
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात बासुदेव नशे में था. पत्नी ने नशा करने का विरोध किया तो पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. रात के समय झगड़े के बाद मामला शांत हो गया. ग्रामीणों की मानें तो बृहस्पतिवार की सुबह सलगो टुडू को ग्रामीणों ने पानी लाने जाते हुए देखा था. इसके कुछ देर के बाद ही मां और बेटी के शव पेड़ पर फंदे से लटकते हुए मिले. फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि, कही मां और बेटी का कत्ल (Murder) तो नहीं किया गया है. पुलिस इस बात की भी गहन तफ्तीश कर रही है कि, जिस कपड़े के सहारे पेड़ पर फंदा लगाया गया वो कपड़ा बासुदेव के घर का है या किसी दूसरे स्थान का.
Jharkhand में लॉ एंड ऑर्डर पर छिड़ा सियासी संग्राम, बाबूलाल मरांडी बोले- 'झारखंड में जंगल राज...'
हिरासत में पति
फिलहाल, मामले को लेकर पुलिस ने मृतका सलगो टुडू (Salgo Tudu) के पति बासुदेव टुडू हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस घरेलू कलह को लेकर हुए झगड़े को लेकर ये भी जानना चाहती है कि क्या मृतका के साथ उसके पति ने मारपीट की थी. या फिर किसी तरह की मानसिक प्रताड़ना तो नहीं दी थी. फिलहाल, मामला हत्या है या खुदकुशी ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. इस घटना के बाद गांव में लोग तमाम तरह की चर्चा भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: