Dumka Girl Murder Case:  झारखंड के दुमका में अंकिता सिंह को जिंदा जलाकर की गई हत्या मामले में एक नया मोड़ आया है. मृतक अंकिता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी की उम्र 16 साल थी. उन्होंने कहा कि जब  वह बयान दे रही थी तो पुलिस ने उसे गलत सुना होगा क्योंकि वह पूरी तरह जल चुकी थी और चोटों के कारण अच्छी स्थिति में नहीं थी. उन्होंने कहा कि पुलिस उसकी उम्र में बदलाव करने के लिए उसका आधार और दसवीं की कक्षा का प्रमाण पत्र अपने साथ ले गयी थी. बता दें कि पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर उसकी उम्र 19 दर्ज की है, जबकि उसके पिता उसकी उम्र 16 साल बता रहे हैं.


आरोपी के खिलाफ जोड़ी जाएं पॉक्सो एक्ट की भी धाराएं
वहीं झारखंड बाल कल्याण समिति ने एसपी को मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत धाराएं जोड़ने की सिफारिश की है. समिति ने पाया कि मृतक लड़की की उम्र 15 साल थी न कि 19 साल  जैसा कि पुलिस ने अपने दर्ज बयान में उल्लेख किया है.


एकतरफा प्यार ने ली अंकिता की जान
गौरतलब है कि 23 अगस्त को झारखंड के दुमका में  एकतरफा प्यार के मामले में शाहरुख नामक लड़के ने अंकिता के कमरे में  खिड़की से कथित तौर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. घटना के समय अंकिता अपने कमरे में सो रही थी और वह इस आग में बुरी तरह झुलस गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को इलाज के पांच दिन बाद उसकी मौत हो गई. फिलहाल आरोपी शाहरुख पुलिस कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Jharkhand News: बीजेपी की निलंबित नेता सीमा पात्रा गिरफ्तार, नौकरानी को टॉर्चर और बंधक बनाने का आरोप


Ranchi Airport की सुरक्षा को लेकर BJP सांसद ने उठाए सवाल, CISF ने भी दिया जवाब