Jharkhand Delivery Boy Murder in Ranchi: झारखंड (Jharkhand) में पुलिस के तमाम दावे उस वक्त खोखले साबित हो जाते हैं जब राजधानी रांची में दिनदहाड़े एक डिलीवरी ब्वॉय (Delivery Boy) की चाकुओं से गोदकर हत्या (Murder) कर दी जाती है. वारदात बृहस्पतिवार है, डिलीवरी ब्वॉय का नाम मनोहर किशन (Manohar Kishan) है. मनोहर डिलीवरी वैन लेकर शहर के मेन रोड के पास स्थित निवारणपुर मोहल्ले में पहुंचा था, तभी 3 युवकों ने उसे घेर लिया और वैन से नीचे उतारकर चाकुओं से गोद डाला. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. डिलीवरी ब्वॉय की हत्या को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.
कानून व्यवस्था रसातल पर जा चुकी है
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ट्वीट कर कहा कि, 'झारखंड में बेलगाम अपराधियों की हिम्मत ये है कि सुबह 9:30 बजे राजधानी के रिहायशी इलाके निवारणपुर में एक कूरियरकर्मी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. राज्य सरकार अपनी कथित उपलब्धियां गिना रही है और इधर कानून व्यवस्था रसातल पर जा चुकी है. अपराध के आंकड़े ही वास्तविक उपलब्धि हैं.'
लड़की से छेड़खानी का आरोप
बता दें कि, डिलीवरी ब्वॉय मूल रूप से झारखंड के लोहरदगा का रहने वाला था और हरमू स्थित विद्या नगर में रहता था. बताया जा रहा है कि हमलावर डिलीवरी ब्वॉय पर किसी लड़की से छेड़खानी का आरोप लगा रहे थे. सड़क पर बेसुध होकर गिरे युवक को बाद में स्थानीय लोग सदर अस्पताल ले गए. गंभीर हालत को देखते हुए उसे रिम्स ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस कर रही है गिरफ्तारी के प्रयास
पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. एक सीसीटीवी फुटेज में अपराधी चाकू मारने के बाद भागता दिख रहा है, अन्य लोगों के चेहरे सीसीटीवी में साफ नहीं हो पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: