Deogarh AIIMS: मई 2022 में पीएम मोदी करेंगे देवघर AIIMS का उद्घाटन, अप्रैल तक पूरा करना होगा काम
Jharkhand News: देवघर (Deogarh) में अप्रैल 2022 तक एम्स (AIIMS) का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा. 750 बेड वाले इस अस्पताल (Hospital) का मई में पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे.
Jharkhand Deogarh AIIMS: झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deogarh) में अप्रैल 2022 तक एम्स (AIIMS) का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा. 750 बेड वाले इस अस्पताल (Hospital) का मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उद्घाटन करेंगे. ये फैसला दिल्ली में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) की अध्यक्षता में देवघर एम्स की वित्त समिति की हुई बैठक में लिया गया है. बैठक में मुख्य रूप से समिति के सदस्य गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे और देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय (Dr Saurabh Varshney) शामिल हुए.
पूरा हो चुका है 70 प्रतिशत सिविल वर्क
देवघर एम्स का 70 प्रतिशत सिविल वर्क पूरा हो चुका है. बिजली और पानी की सुविधा मुहैया नहीं किए जाने की वजह से काम बाधित हो रहा है. इस बीच सचिव राजेश भूषण ने एम्स का निर्माण करने वाली एजेंसी NBCC के अधिकारियों से कहा है कि अप्रैल तक सिविल वर्क पूरा करने के साथ-साथ इक्विपमेंट का सटेअप कर दिए जाएं.
स्थानीय को मिलेगी नौकरी
इस दौरान गोड्डा से सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर देवघर एम्स में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को नौकरी देने पर भी सहमति बनी है. देवघर एम्स में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों को भत्ता की स्वीकृति भी दी गई है. साथ ही ये भी फैसला लिया गया है कि एम्स की जमीन पर केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा. बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई भी शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: