Jharkhand Dhanbad Accident During Coal Theft: झारखंड (Jharkhand) में कोयले (Coal) की कोई कमी नहीं है, लेकिन ये बात हैरान करने वाली है कि यहां लोग कोयला चोरी करने के लिए अपनी जान को भी जोखिम में डाल देते हैं. हालात ये हैं कि, धनबाद में कोयले की चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. यहां आए दिन लोग कोयला चोरी करने के लिए जाते हैं और कई बार दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं. ताजा मामला धनबाद (Dhanbad) के नीचितपुर स्टेशन के आउटर का है. यहां कुसुंडा तेतुलमारी लिंक लाइन में खड़ी मालगाड़ी से कोयला चुराने के दौरान 2 लोग रेलवे कि ओवरहेड तार की चपेट में आ गए. एक युवक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए बोकारो बीजीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है.  


ऐसे हुई घटना
कुसुंडा तेतुलमारी लिंक लाइन पर निचिटपुर स्टेशन के पास सुबह कोयले से लदी मालगाड़ी खड़ी थी. तभी कुछ महिला और पुरुष कोयला चोरी करने के लिए मालगाड़ी के डब्बे के ऊपर चढ़ गए और मालगाड़ी से कोयला उठाकर नीचे फेंकने लगे. इसी दौरान 2 लोग ओवरहेड तार की चपेट में आ गए. इसी दौरान एक युवक बिजली के जोरदार झटके से नीचे आ गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि, महिला ओवरहेड तार की चपेट में आकर मालगाड़ी के ऊपर ही गिरी रह गई. 


महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती 
इस बीच मालगाड़ी वहां से खुल चुकी थी, बाद में लोगों से जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस ने तेतुलमारी में मालगाड़ी रुकवाकर स्थानीय लोगों की मदद से महिला को नीचे उतारा. महिला बुरी तरह झुलस चुकी थी लिहाजा बेहतर इलाज के लिए उसे बोकारो बीजीएच अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक की पहचान ईस्ट बसुरिया के विजय बाउरी के रूप में हुई है. जबकि, घायल महिला बड़की बोआ कि रहने वाली बताई जा रही है. 


मौके पर मची भगदड़
मालगाड़ी से कोयला चोरी करने के दौरान जैसे ही दोनों लोग ओवरहेड तार की चपेट में आए तो वहां हड़कंप मच गया. मौके पर कोयला चोरी करने वालों में भगदड़ मच गई और सभी लोग मालगाड़ी से कूदने लगे. चंद मिनटों में ही सभी लोग मालगाड़ी से नीचे आ चुके थे. लेकिन, 2 लोग इसकी चपेट में आ गए जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से झुलसी महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Politics: JMM का दावा, संपर्क में हैं BJP के 16 विधायक, भाजपा बोली- 'झामुमो झूठों की पार्टी'


Sandhya Topno Murder: बाबूलाल मरांडी ने CM सोरेन पर दागे सवाल, कहा- तस्करों से सांठगांठ है या तुष्टिकरण?