Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में आयकर विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. धनबाद में आयकर विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए उद्योपति शम्भू अग्रवाल के 14 ठिकानों पर आयकर का सर्वे किया जा रहा है. कोयलांचल के जाने माने प्रतिष्ठित उद्योगपति शंभूनाथ अग्रवाल के ठिकानों पर शुक्रवार को बड़े पैमाने पर आयकर सर्वे का काम शुरू हुआ है. सूचना के अनुसार अग्रवाल के 14 ठिकानों पर सर्वे चल रहा है. इस काम में धनबाद के अलावा पटना के साथ-साथ कोलकाता की टीमें भी लगी हुई हैं.


उद्योगपति शंभूनाथ अग्रवाल का कोयला, लोहा एवं सीमेंट का कारोबार है. जानकार बताते हैं कि बहुत दिनों के बाद धनबाद में इतने बड़े पैमाने पर सर्वे का काम शुरू हुआ है. इस परिवार के पास कई नामी गिरामी उत्पादों के सीएनएफ भी हैं.


आयकर की टीम को सहयोग कर धनबाद के अधिकारी


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिव शंभू ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड, शिव शंभू कंक्रीट प्राइवेट लिमिटेड, होटल मधुबन, गोविंदपुर धनबाद, जय माता अंबे सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड, शंभू प्लाजा, गोविंदपुर सहित अन्य जगहों पर सर्वे का काम चल रहा है. झारखंड पहुंची आयकर की टीम को पटना और कोलकाता की टीम को धनबाद के अधिकारी सहयोग कर रहे है. शंभूनाथ अग्रवाल का निवास गोविंदपुर में है. इसी परिवार में प्रदीप संथालिया का ससुराल है. शम्भू़नाथ अग्रवाल के बड़े बेटे नंदलाल अग्रवाल बीजेपी में काफी सक्रिय रहे हैं और समाजसेवी हैं.


बहरहाल बहुत दिनों के बाद धनबाद में आयकर विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. बता दें कि कोयलांचल के जाने माने प्रतिष्ठित उद्योगपति शंभूनाथ अग्रवाल के 14 ठिकानों पर शुक्रवार को बड़े पैमाने पर आयकर सर्वे का काम शुरू हुआ. इस काम में धनबाद के अलावा पटना के साथ-साथ कोलकाता की टीमें भी लगी हुई हैं.


इसे भी पढ़ें:


Amit Shah Jharkhand Visit: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटे अमित शाह, झारखंड के चाईबासा में करेंगे जनसभा को संबोधित