Dhanbad Judge Uttam Anand Murder Case: धनबाद (Dhanbad) के जज उत्तम आनंद (Uttam Anand) हत्याकांड में बुधवार को सीबीआई की टीम ने जोड़ाफाटक से प्रकाश रजक नाम के युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. हालांकि, पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. प्रकाश जज हत्याकांड के आरोपी आटो चालक लखन वर्मा (Lakhan Verma) और उसका सहयोगी राहुल वर्मा (Rahul Verma) का दोस्त है.
दूसरी बार हो रहा है टेस्ट
बता दें कि, जज उत्तम आनंद हत्याकांड के मुख्य आरोपी आटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा का नार्को टेस्ट हो चुका है, उनकी ब्रेन मैपिंग की जा रही है. सीबीआई दोनों को 29 दिसंबर तक रिमांड पर रखेगी. ये दूसरी बार है कि दोनों का नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग की जा रही है. इससे पहले सीबीआई ने अदालत को बताया कि नार्को के लिए दोनों आरोपियों ने अपनी सहमति भी स्वेच्छा से दी है.
पहले भी हो चुका है टेस्ट
इसके पहले बीते 16 अगस्त को सीबीआई जेल में बंद आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा का नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने के लिए कोर्ट के आदेश पर गुजरात लेकर गई थी. टेस्ट के बाद भी सीबीआई को इस मामले में कुछ विशेष सुराग नहीं मिला था.
आखिर कैसे हुई जज की मौत
बता दें कि, 28 जुलाई 2021, दिन- बुधवार, समय- सुबह 5 बजे. जज उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक कर अपने घर की ओर लौट रहे थे. सड़क पूरी तरह से सूनसान थी. जज साहब सड़क के किनारे एकदम बाईं ओर टहल रहे थे. उसी समय वहां पीछे से एक ऑटो रिक्शा आया. ऑटो रिक्शा सड़क के बीचों बीच सीधे चल रहा था, लेकिन फिर अचानक ऑटो रिक्शा जज उत्तम आनंद की तरफ मुड़ गया और उन्हें टक्कर मार दी. ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी. सीबीआई इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: