Dhanbad Judge Uttam Anand Murder Case: 28 जुलाई 2021 को धनबाद (Dhanbad) में उस वक्त सनसनी फैल गई थी जब जिला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद (Uttam Anand) की हत्या मॉर्निंग वॉक के दौरान ऑटो से टक्कर मारकर कर दी गई थी. जज उत्तम आनंद को सुबह 5 बजकर 8 मिनट पर मॉर्निंग वॉक के दौरान ऑटो से टक्कर मारी गई थी. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा को गिरफ्तार किया था.  


दिए गए सीबीआई जांच के आदेश
राज्य सरकार ने एसआईटी टीम गठित कर हत्या मामले में उद्भेदन के लिए आदेश दिए थे, लेकिन तब तक झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद 4 अगस्त 2021 को यो केस सीबीआई को ट्रासंफर कर दिया गया. सीबीआई की विशेष टीम धनबाद पहुंची और मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए. 


कराया गया आरोपियों का नार्को टेस्ट
इस दौरान दोनों आरोपियों लखन वर्मा और राहुल वर्मा का नार्को टेस्ट और लाई डिटेक्टिंग टेस्ट भी करवाया गया. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर कुल 169 गवाहों से पूछताछ की, जिसमें 58 गवाहों का बयान दर्ज किया गया. सीबीआई का दावा है कि जज उत्तम आनंद को जानबूझकर टक्कर मारी गई थी जिससे उनकी मौत हुई. सीबीआई का दावा है कि जज उत्तम आनंद कि हत्या की साजिश रची गई थी.


सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट 
20 अक्टूबर 2021 को सीबीआई ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए चार्टशीट दाखिल की थी. सीबीआई ने दोनों आरोपियों के खिलाफ ऑटो और मोबाइल चोरी की भी अलग से एफआईआर दर्ज की थी. 


ये भी पढ़ें: 


Illegal Mining: झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया पानी का जहाज, CM सोरेन के करीबी से जुड़े तार 


Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी ने कसा तंज, बोले- 'गांधी परिवार बचाने के लिए' है कांग्रेस का सत्याग्रह