Jharkhand Wasseypur Shootout: महताब आलम हत्याकांड में 4 गिरफ्तार, जानें- कैसे शुरू हुई वासेपुर गैंगवार
Jharkhand News: महताब आलम (Mahtab Alam) उर्फ नन्हे खान हत्याकांड में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. 24 नवंबर 2021 को वासेपुर में महताब आलम की हत्या कर दी गई थी.
![Jharkhand Wasseypur Shootout: महताब आलम हत्याकांड में 4 गिरफ्तार, जानें- कैसे शुरू हुई वासेपुर गैंगवार Jharkhand dhanbad Police arrested four persons in connection with Mahtab Alam murder case Jharkhand Wasseypur Shootout: महताब आलम हत्याकांड में 4 गिरफ्तार, जानें- कैसे शुरू हुई वासेपुर गैंगवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/30/cdfb4dc034369659dd78f7506e36835c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhanbad Mahtab Alam Murder Case: पुलिस ने वासेपुर (Wasseypur) में महताब आलम (Mahtab Alam) उर्फ नन्हे खान हत्याकांड में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में वासेपुर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाला मालिक लड्डन खान (Laddan Khan) और उसका कर्मचारी इरशाद शामिल है. लड्डन पर गैंगस्टर प्रिंस खान (Prince Khan) का वीडियो वायरल करने का आरोप है. वीडियो में प्रिंस खान ने नन्हें की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि उसने ही नन्हें खान को मारा है. वासेपुर पुलिया के पास महताब आलम उर्फ नन्हे को उस वक्त गोली मार दी गई थी जब वो भूली मोड़ के आगे अली नगर जा रहा था. बाइक सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी.
ऐसे पहुंची पुलिस
गौरतलब है कि, जिस मोबाइल फोन से प्रिंस का वीडियो वायरल हुआ था, वो 25 नवंबर से बंद था और पुलिस सोमवार को टावर लोकेशन के जरिए लड्डन की दुकान पर पहुंची. पूछताछ के दौरान लड्डन ने बताया कि उसे वासेपुर की एक लड़की ने मरम्मत के लिए मोबाइल फोन दिया था. इस बीच, धनबाद पुलिस की एक अलग टीम ने औरंगाबाद जिले से चांद खान को भी गिरफ्तार किया, जिसके नाम से प्रिंस फोन का इस्तेमाल कर रहा था.
ऐसे शुरू हुई वासेपुर गैंगवार
बता दें कि, 12 मई 2021 को जमीन कारोबारी लाला खान को वासेपुर में दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी. 6 महीने बाद 24 नवंबर 2021 को वासेपुर में ही जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे की भी हत्या कर दी गई. खास बात ये थी कि जिस स्थान पर नन्हे की हत्या हुई उससे कुछ ही दूरी पर लाला खान की हत्या हुई थी. इस हत्या को लाला खान की हत्या का बदला कहा जा रहा है. ये दावा वासेपुर के डॉन के नाम से मशहूर फहीम खान के बागी भांजे प्रिंस खान का है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- ओमिक्रोन वेरिएंट ज्यादा खतरनाक, राजनीति करने से बचे केंद्र सरकार
Coronavirus Omicron Variant: झारखंड में अलर्ट, इन देशों से आने वालों पर रखी जा रही है विषेश नजर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)