Dhanbad Shootout: महताब आलम हत्याकांड में 7 गिरफ्तार, ऐसे शुरू हुई वासेपुर गैंगवार
Jharkhand News: महताब आलम (Mahtab Alam) उर्फ नन्हे खान हत्याकांड में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. 24 नवंबर 2021 को वासेपुर में महताब आलम की हत्या कर दी गई थी.
Dhanbad Mahtab Alam Murder Case: झारखंड के धनबाद जिले में पुलिस ने वासेपुर (Wasseypur) में महताब आलम (Mahtab Alam) उर्फ नन्हे खान हत्याकांड में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 कट्टे, हथगोले और लग्जरी कार बरामद की गई है. पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों से पूछताछ कर पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है. वासेपुर पुलिया के पास महताब आलम उर्फ नन्हे को उस वक्त गोली मार दी गई थी जब वो भूली मोड़ के आगे अली नगर जा रहा था. बाइक सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी.
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों की पहचान मोहम्मद राशिद हसन, आजाद आलम उर्फ आजाद खान, डिक्की अंसारी, सद्दाम कुरैशी, शाहबाज आलम, अरशद खान और मोहम्मद अनवर उर्फ रहमत के रूप में की गई है.
ऐसे शुरू हुई वासेपुर गैंगवार
बता दें कि, 12 मई 2021 को जमीन कारोबारी लाला खान को वासेपुर में दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी. 6 महीने बाद 24 नवंबर को वासेपुर में ही जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे की भी हत्या कर दी गई. खास बात ये थी कि जिस स्थान पर नन्हे की हत्या हुई उससे कुछ ही दूरी पर लाला खान की हत्या हुई थी. इस हत्या को लाला खान की हत्या का बदला कहा जा रहा है. ये दावा वासेपुर के डॉन के नाम से मशहूर फहीम खान के बागी भांजे प्रिंस का है.
ये भी पढ़ें: