हत्या या आत्महत्या: National Shooter कोनिका लायक की मौत, कभी सोनू सूद ने थी बड़ी मदद
Jharkhand News: नेशनल शूटर कोनिका लायक ने कोलकाता में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस को पता चला है कि कोच के साथ कोनिका के संबंध बेहतर नहीं थे. कोच से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
![हत्या या आत्महत्या: National Shooter कोनिका लायक की मौत, कभी सोनू सूद ने थी बड़ी मदद Jharkhand Dhanbad Shooter konika layak death case, know in details हत्या या आत्महत्या: National Shooter कोनिका लायक की मौत, कभी सोनू सूद ने थी बड़ी मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/d65cef1ba9fb1e5d6eb0ee8bf3e5c9c1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand National Shooter konika layak Death: धनबाद (Dhanbad) की नेशनल शूटर 26 वर्षीय कोनिका लायक (konika layak) ने कोलकाता में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कोनिका धनसार के अनुग्रह नगर के रहने वाले पार्थो लायक की पुत्री थीं. वो पिछले एक वर्ष से पूर्व नेशनल प्लेयर जयदीप प्रमाकर के कोलकाता के उत्तर पाड़ा स्थित कैंप में ट्रेनिंग ले रही थीं. कोलकाता पुलिस ने कोनिका के पिता को फोन कर बताया कि उनकी पुत्री अस्पताल में भर्ती हैं, वे शीघ्र पहुंचें. पिता जब कोलकाता पहुंचे तो देखा कि उनकी पुत्री अस्पताल में मृत पड़ी थी.
पुलिस कर रही है जांच
कोनिका लायक अक्टूबर 2021 में गुजरात में ट्रेनिंग लेने गईं थी. वहां से कोलकाता वो आई थीं. उसके बाद यहीं रह रही थीं. पुलिस आत्महत्या के मामले में कारणों की जांच कर रही है. मौत की खबर मिलने के बाद धनसार के अनुग्रह नगर में माहौल गमगीन हो गया. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने धनबाद की राष्ट्रीय निशानेबाज कोनिका लायक को ढाई लाख रुपए की जर्मन राइफल भेजी थी.
कोच से बेहतर नहीं थे संबंध
राष्ट्रीय निशानेबाज कोनिका लायक की शादी जल्द होने वाली थी. पुलिस का मानना है कि इस शादी को लेकर कहीं कोई विवाद तो नहीं था. इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में कोनिका के साथ शूटिंग के दौरान छेड़खानी का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर कहीं कोनिका पर कोई दबाव तो नहीं था? पुलिस को ये भी पता चला है कि कोच के साथ कोनिका के संबंध बेहतर नहीं थे. कोच से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
ट्वीट कर सोनू सूद से मांगी थी मदद
कोनिका की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वो खुद की राइफल खरीद सकें. उनके पास खुद की राइफल नहीं होने की वजह से वो दोस्तों से उधार मांगकर टूनार्मेंट खेलने जाती थीं. कोनिका ने राइफल को लेकर अभिनेता सोनू सूद को एक ट्वीट किया था, जिसके बाद सोनू सूद ने कोनिका लायक के लिए ढाई लाख की जर्मन राइफल भेजी थी.
जीते हैं कई मेडल
कोनिका ने राइफल खरीदने के लिए तत्कालीन खेलमंत्री से लेकर स्थानीय सांसद तक से मिलकर गुहार लगाई थी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. कोनिका ने राज्य स्तर पर एक दर्जन से अधिक मेडल जीते हैं. 2017 में नेशनल टूनार्मेंट में झारखंड की ओर से सबसे अधिक प्वाइंट कोनिका ने बनाए थे.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: चाईबासा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 2 लाख का इनामी नक्सली ढेर, इलाके में था आतंक
National Shooter कोनिका लायक की रहस्यमयी मौत, झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने की जांच की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)